तीन तलाक की लड़ाई लड़ने वाली निदा खान को मिली धमकी, पति समेत 6 पर FIR दर्ज
बरेली, उत्तर प्रदेश। तीन तलाक की लड़ाई लड़ने वाली और भाजपा में शामिल हुई दरगाह आला हजरत परिवार की बहू निदा खान (Nida Khan) एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। उन्होंने हाल ही में अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। निदा खान ने अपनी शिकायत में ससुराल वालों पर भाजपा में शामिल होने पर तौबा न करने पर, उनके मामा की बेटी की शादी में शामिल न होने देने और उन्हें जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
बता दें कि, निदा खान ने हाल ही में भाजपा की सदस्यता ली है, जिसके बाद उनके विरोधी आक्रोश में हैं। निदा खान ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया है कि, वो अपने मामा की बेटी की शादी में 26 मार्च को पीलीभीत रोड स्थित एक मैरिज होम पहुंची थीं। मगर वहां पर उनके समुदाय के सभी लोग उन पर हावी होने लगे और वहां मौजूद लोग उन पर बीजेपी छोड़ने का दबाव बना रहे थे।
उन्होंने बताया कि, लोग कह रहे थे कि, वह भारतीय जनता पार्टी से तौबा करें, तभी उसे निकाह में सम्मिलित करने की अनुमति दी जाएगी। निदा ने मामले की गंभीरता से लेते हुए मामले की जानकारी पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची, तो मामला कुछ शांत हो गया। वहीं पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। निदा की तरफ से पुलिस को दी गई पहली तहरीर में कई आरोप लगाए गए थे।
बरेली के SSP रोहित सिंह ने कही यह बात:
इस मामले पर बात करते हुए बरेली के SSP रोहित सिंह ने कहा कि, "हमें तहरीर मिली कि, पार्टी विशेष में शामिल होने के चलते उनका सामाजिक बहिष्कार किया गया और उनको कहा गया कि, माफी मांगने के बाद ही वे कार्यक्रमों में हिस्सा ले सकती हैं। हमने IPC की धारा 147, 323, 506 और IT एक्ट 67 के तहत 6 लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज़ किया है।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।