PM किसान सम्मान निधि योजना
PM किसान सम्मान निधि योजना Social Media

PM किसान सम्मान निधि योजना की किस्त से वंचित किसानों के लिए बड़ी खबर, जानें जरूर...

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में अपनी किस्त से वंचित किसानों को जल्द ही किस्त मिलने वाली है, इसके लिए डाकघर से संपर्क कर पेपरलेस खाता खुलवाएं और PM किसान योजना का लाभ पाए...
Published on

दिल्‍ली, भारत। भारत एक कृषि प्रधान देश है, खेती देश की रीढ़ है, जिसका मजबूत होना बेहद जरूरी है। ऐसे में केंद्र की मोदी सरकार समय-समय पर देश के किसानों के हित में समय-समय पर कुछ अहम फैसले व योजनाएं लेकर आती है। इसी कड़ी में सरकार द्वारा देशभर के किसानों के लिए महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक बड़ी योजना 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना' भी है, जिसके तहत किसानों को न्यूनतम आय सहायता के रूप में रूपया दिया जाता है और अब इस योजना को लेकर यह ताजा अपडेट सामने आया है कि, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में अपने किस्त से वंचित किसानों को जल्द ही उनका किस्त मिलने वाली है।

हितग्राहियों के लिए इंडिया पोस्‍ट पेमेन्ट्स बैंक का विशेष अभियान :

दरअसल, भारत में आज भी किसानों की बड़ी आबादी छोटे और सीमांत किसानों की है। इस दौरान केंद्र सरकार द्वारा इस योजना की किस्‍त से वंचित किसानों को भी जल्द ही उनके खातों में किस्‍त भेजेगी, हितग्राहियों के लिए इंडिया पोस्‍ट पेमेन्ट्स बैंक का विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके चलते किसान अपने नजदीकी इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (डाकघर) में अपना खाता खुलवा सकते हैं, जिससे किसानों का आधार नेशनल पेमेंट्स कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) से लिंक हो जाएगा और जिससे किसानों को उनके किस्त मिलने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। ऐसे में इस योजना की किस्‍त से वंचित किसान जल्‍द से जल्‍द अपने डाकघर से संपर्क कर पेपरलेस खाता खुलवाएं और PM योजना का लाभ पाए।

खाता खोले जाने से संबंधित जानकारी भी जानें-

बता दें कि, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि यानी पीएम किसान योजना का वर्तमान में देश के करीब 8 करोड़ से भी ज्यादा किसान योजना का लाभ पा रहे है। जानकारी के लिए बताते चलें, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का भुगतान डाक विभाग के माध्यम से विशेष अभियान के तहत आधारित खाता खोल कर किया जाएगा, जिसके तहत किसानों के किस्त का भुगतान किया जाएगा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि का भुगतान सुगमता पूर्वक लाभुकों को उनके निवास स्थान पर ही कराया जा सके, इसके लिए सभी डाक मंडल प्रमुखों को निर्देश दिया जा चुका है कि आने वाले 15 फरवरी 2023 तक आधार आधारित खाता खोला जाए और इसे सुनिश्चित किया जाए, जिससे सभी लाभ लाभुकों को मिल पाए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com