NEET Admit Card 2021 : जैसा की सभी जानते हैं डॉक्टरी की पढ़ाई करने के लिए पहले स्टूडेंट्स को NEET की परीक्षा देना पड़ती है। इन्हीं के आधार पर वह अच्छे कॉलेजों में एडमिशन पाते हैं। पिछले साल की तरह ही इस साल भी कोरोना के चलते NEET की परीक्षा स्थगित करने की काफी मांग उठी थी, लेकिन इन्हें रद्द नहीं किया गया था। वहीं, अब NTA ने इस साल की 'नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट परीक्षा' (NEET) 2021 UG की परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं।
NTA ने जारी किए NEET के एडमिट कार्ड :
दरअसल, आज नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा मेडिकल प्रवेश परीक्षा 'नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट परीक्षा' (NEET) 2021 की UG परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड जारी किये गए हैं। जो भी परीक्षार्थी इस साल की परीक्षा में शामिल होने चाहता है वो आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकता हैं। बता दें, हाल ही में केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने NEET 2021 की परीक्षा के आयोजन की घोषणा की थी। NTA द्वारा इस साल की परीक्षा का आयोजन 12 सितंबर को किया जाएगा। NTA द्वारा इससे पहले नीट परीक्षा की एग्जाम सिटी की लिस्ट भी जारी की जा चुकी है। लिस्ट में उम्मीदवार द्वारा दी गई वरीयता के आधार पर परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए। सभी परीक्षार्थी अपने एडमिट कार्ड पर अपना नाम, परीक्षा केंद्र, समय, तारीख और दिशानिर्देश अच्छे से पढ़ लें।
ऐसे पाए एडमिड कार्ड :
NEET Admit Card 2021 डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप लप फॉलो करें -
स्टेप 1 - neet.nta.nic.in पर विजिट करें।
स्टेप 2 - यहां आपको नीट एडमिट कार्ड डाउनलोड के दो लिंक नजर आएंगे। Link 1 या Link 2 किसी पर भी क्लिक करें।
स्टेप 3 - अपना एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि व सिक्योरिटी पिन डालें।
स्टेप 4 - सब्मिट करें और अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
13 भाषाओं में होती परीक्षा :
बताते चलें, नए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने देशभर में 'नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट परीक्षा' (NEET) की परीक्षा की तारीख की घोषणा अपने ट्विटर अकाउंट द्वारा ट्वीट की थी। उनके द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार देशभर में NEET की परीक्षा 12 सितंबर 2021 को आयोजित की जाएंगी। इन परीक्षाओं के आधार पर छात्र देश भर के मेडिकल कॉलेजों में MBBS, BAMS, BSMS, BUMS और BHMS जैसे कई कोर्सेज में एडमिशन ले सकेंगे। बता दें, NEET की परीक्षा कुल 13 भाषाओं में आयोजित की जाती है। इन भाषाओं में अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगू, उर्दू भाषा शामिल हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।