NEET Exam 2020: NEET की परीक्षा आज- शिक्षा मंत्री ने दी छात्रों को बधाई

NEET Exam 2020: NEET परीक्षा रद्द करने की मांग के बीच आज परीक्षा आयोजित हो गई है, इसके लिए शिक्षामंत्री पोखरियाल ने छात्रों को बधाई दी। वहीं, नीट परीक्षा के चंद घंटे पहले 3 छात्राेंं ने सुसाइड किया।
NEET की परीक्षा आज
NEET की परीक्षा आजSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

NEET Exam 2020: वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते देशभर में JEE-NEET 2020 परीक्षाओं को रद्द करने को लेकर काफी बबाल मचा और इन सबके बावजूद NEET परीक्षा नहीं टली और आज 13 सितंबर को आखिरकार राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) आयोजित की गई है।

शिक्षा मंत्री पोखरियाल ने दी छात्रों को बधाई :

शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने ट्वीट में लिखा, आज NEET की परीक्षा में बैठ रहे सभी अभ्यर्थियों को मैं ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं । मुझे पूर्ण विश्वास है कि NEET की परीक्षा में भी JEE की तरह ही सभी अभ्यर्थी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए पूर्ण धैर्य, आत्मसंयम और आत्मविश्वास के साथ परीक्षा देंगे।

नीट परीक्षा 2020 के लिए सुरक्षा के इंतजाम :

NEET 2020 की परीक्षा में देशभर से 15 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हो रहे हैं। नीट परीक्षा 2020 को सुनिश्चित ढंग से कराने के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ओर से कोविड-19 महामारी के बीच में सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) के अधिकारियों ने बताया कि, ''सोशल डिस्टेंसिंग के मद्देनजर परीक्षा केंद्रों की संख्या को 2546 केंद्रों से बढ़ाकर 3843 कर दिया गया है। वहीं प्रत्येक कमरे में अभ्यर्थियों की संख्या को पूर्व निर्धारित संख्या 24 से घटाकर 12 कर दी गई है।''

NEET परीक्षा के एक दिन पहले 3 छात्राेें ने की आत्महत्या :

इसी बीच आज देशभर में NEET 2020 की परीक्षा आयोजित के एक दिन पहले एक दुखद खबर भी सामने आई है कि, तमिलनाडु में 3 छात्राेें ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली है। जानकारी के अनुसार, तमिलनाडु में 2 लड़िकयों और 1 युवक ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है, ये घटनाएं मदुरै, धर्मपुरी तथा नमक्कल जिले में हुई हैं।

बताते चलें, कोरोना वायरस के कारण NEET परीक्षाओं को 2 बार पहले टाला जा चुका था, पहले ये परीक्षा 3 मई को होनी थी और फिर बाद में इसे 26 जुलाई के लिए आगे बढ़ा दिया गया। इसके बाद आज 13 सितंबर को ये परीक्षा हो रही है, इस परीक्षा के लिए 15.97 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com