सीतापुर में महंत वाली घटना पर NCW अध्यक्ष का बयान, UP DGP को पत्र लिखकर की ये मांग
लखनऊ, भारत। उत्तर प्रदेश के सीतापुर में महंत द्वारा दी गई हेट स्पीच मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW ) की तरफ से बयान आया है। इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने यूपी के डीजीपी को पत्र लिखा है। इसके साथ ही उन्होंने इसपर कार्रवाई करने की मांग की है।
NCW अध्यक्ष ने कही यह बात:
सीतापुर में महंत के अभद्र भाषा के वायरल वीडियो पर NCW अध्यक्ष रेखा शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि, "ये महंत कहलाते हैं और ऐसी बातें करते हैं, महिलाएं चाहे किसी भी समुदाय की हो उनका सम्मान होना चाहिए। 1-2 साल से देखा जा रहा है कि हिंदू मुसलमानों को धमकी दे रहे है या मुसलमान हिंदुओं को धमकी दे रहे हैं, इसमें महिलाएं ही निशाना बनती हैं।"
NCW अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि, "हम ऐसी शिकायतें बार-बार ले रहे हैं और उन्हें पुलिस के पास ले जा रहे हैं, ऐसा लगता है कि, मामले कम नहीं हो रहे हैं। इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करते हैं और आम लोग भी ऐसी घटनाओं को प्रोत्साहित करते हैं।"
UP के DGP को लिखा पत्र:
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ने आगे कहा कि, "एक खास समुदाय की महिलाओं के साथ बलात्कार के बारे में सार्वजनिक रूप से इस तरह की बात करने वाले लोग स्वीकार्य नहीं हैं। हमने आज ही UP के DGP को पत्र लिखा है, चाहे वे धार्मिक संत हों या कोई भी, कार्रवाई होनी चाहिए।"
महंत बजरंग मुनि के इस बयान पर भड़की NCW अध्यक्ष:
बता दें कि, उत्तर प्रदेश के सीतापुर के खैराबाद में कुछ दिनों पहले नवरात्रि और हिंदू नववर्ष के अवसर पर जुलूस निकाला गया था। जैसे ही यह जुलूस मस्जिद के पास पहुंचा, तो महंत ने लाउडस्पीकर से भाषण देना शुरू कर दिया। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, जिसमें महंत बजरंग मुनि कहते हैं कि, ''मैं आपसे पूरे प्यार से कह रहा हूं कि, अगर खैराबाद में एक भी हिंदू लड़की को छेड़ा गया तो मैं आपकी बहू और बेटी को आपके घर के बाहर लाऊंगा और फिर उसके साथ बलात्कार करूंगा।'' महंत बजरंग मुनि के इस बयान को लेकर पुलिस ने कहा जांच की जा रही है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।