महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरेस्ट
महाराष्ट्र, भारत। महाराष्ट्र राज्य से बड़ी खबर सामने आ रही है कि, महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और राकंपा नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) को आज बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दाऊद इब्राहिम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ़्तार कर लिया है।
नवाब मलिक पर ED शिकंजा कसा :
दरअसल, आज की सुबह होते ही महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और राकंपा नेता नवाब मलिक की टेंशन बढ़ गई थी, क्योंकि प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने आज बुधवार सुबह 6 बजे के समय ही महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और राकंपा नेता नवाब मलिक पर शिंकजा कसा, उनके आवास पर पहुंचकर अंडरवर्ल्ड से कथित संबंधों वाली प्रॉपर्टी से जुड़े मामले में नवाब मलिक को पूछताछ के लिए तलब किया। इसके बाद सुबह साढ़े सात बजे के करीब उन्हें मुंबई स्थित ईडी के दफ्तर ले जाकर भी उनसे पूछताछ की गई, जिसमें नवाब मलिक संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।
ईडी अधिकारियों का कहना :
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और राकंपा नेता नवाब मलिक को गिरफ़्तार कर लिया है। इसके अलावा एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक को प्रवर्तन निदेशालय दफ्तर से मेडिकल कराने के लिए भी ले जाया गया है। ईडी अधिकारियों का कहना है कि, ''मामला अंडरवर्ड से भी जुड़ा हुआ है। मलिक कई सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए थे।''
जानकारी के लिए बताते चलें कि, पिछले हफ्ते की बात है, ED की ओर से NIA द्वारा दर्ज एक मामले के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग मामले के संबंध में कई स्थानों पर तलाशी ली थी। इस दौरान आज ED महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और राकंपा नेता नवाब मलिक के घर रेड करने पहुंची थी। ED ने हाल ही में 15 फरवरी को अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों, संपत्ति की अवैध रूप से कथित खरीद-फरोख्त और हवाला लेनदेन के संबंध में मुंबई में 10 इलाकों में रेड मारी थी। ये रेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की दिवंगत बहन हसीना पारकर, भाई इकबाल कासकर और छोटी शकील समेत अन्य लोगों के घरों पर छापेमारी की गई थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।