पटियाला कोर्ट में नवजोत सिद्धू ने किया सरेंडर, अब जेल में बीतेगा एक साल

पटियाला कोर्ट में नवजोत सिंह सिद्धू ने 34 साल पुराने रोडरेज मामले में सरेंडर किया। अब उन्‍हें मेडिकल के बाद पटियाला जेल ले जाया जाएगा। इस दौरान जेल के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
पटियाला कोर्ट में नवजोत सिद्धू ने किया सरेंडर
पटियाला कोर्ट में नवजोत सिद्धू ने किया सरेंडरSocial Media
Published on
2 min read

पंजाब, भारत। पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को सुप्रीम कोर्ट ने 1988 के रोड रेज मामले में 1 साल की सजा सुनाई है। 34 साल पुराने रोडरेज केस में आज उन्‍होंने पटियाला हाउस कोर्ट में सरेंडर किया।

माता कौशल्या अस्पताल पहुंंचे सिद्धू :

इस दौरान पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू पटियाला कोर्ट में अपने साथ कपड़ों से भरा बैग लेकर पहुंचे। अब उनका 1 साल जेल में बीतेगा। कोर्ट की ओर से नवजोत सिद्धू के सरेंडर करने की कागजी कार्रवाई पूरी हो गई है। पंजाब पुलिस की बस में उन्‍हें माता कौशल्या अस्पताल ले जाया गया, कड़ी सुरक्षा में यहां उनका इंमरजेंसी वार्ड में मेडिकल करवाया जा रहा है। इस दौरान सिद्धू के करीबियों का कहना है कि, ''सिद्धू को लीवर की तकलीफ है और उनके पैर में भी दिक्‍कत है। उनको गेहूं से एलर्जी (व्‍हीट एलर्जी) है।''

मेडिकल के बाद जेल पहुंचेंगे नवजोत सिंह सिद्धू :

मिली जानकारी के अनुसार, नवजोत सिंह सिद्धू का सामान पटियाला जेल पहुंंच गया है और मेडिकल होने के बाद वे भी जेल पहुंचेंगे। इस दौरान पटियाला जेल के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

बता दें कि, आज पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए सरेंडर करने के लिए कुछ हफ्तों का समय मांगा था और अभिषेक मनु सिंघवी ने क्यूरेटिव पिटीशन भी दायर की थी, लेकिन नवजोत सिद्धू को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली एवं सुप्रीम कोर्ट ने क्यूरेटिव पिटीशन तत्काल सुनने से इंकार कर दिया। इसक बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने कोर्ट में सरेंडर किया। नवजोत सिंह सिद्धू के मीडिया सलाहकार सुरिंदर डल्‍ला ने कहा- नवजोत सिंह सिद्धू ने चीफ ज्‍यूडिसयिल मजिस्‍ट्रेट की कोर्ट में आत्‍मसमर्पण किया है। सिद्धू को जेल में काेई वीआइपी ट्रीटमेंट नहीं चाहिए। बस उनकी सेहत और एक खिलाड़ी होने के नाते स्‍वास्‍थ्‍य व खुराक का ध्‍यान रखा जाए। सिद्धू का उनकी 'जितेगा पंजाब टीम' पूरे एक साल तक इंतजार करेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com