तेलुगू देशम पार्टी के नेता नायडू कोरोना संक्र‍मित
तेलुगू देशम पार्टी के नेता नायडू कोरोना संक्र‍मितSocial Media

आंध्र प्रदेश के पूर्व CM और तेलुगू देशम पार्टी के नेता नायडू कोरोना संक्र‍मित

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और तेलुगू देशम पार्टी के नेता एन.चंद्रबाबू नायडू कोरोना के संक्रमण से घिरे हैं। उन्‍होंने कोरोना पॉजिटिव के बारे में ट्वीट कर दी जानकारी...
Published on

आंध्र प्रदेश, भारत। देश में आतंक फैलाने वाले कोरोना वायरस ने एक बार फिर कोहराम मचा दिया है, कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ नए मामलों के आंकड़ें देख हर कोई विचलित हो रहा है, क्‍योंकि आए दिन बड़ी तादाद में लोग कोरोना के शिकार हो रहे हैं, फिर चाहें वो कोई नेता हो या आम आदमी। अब हाल ही में आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और तेलुगू देशम पार्टी के नेता एन.चंद्रबाबू नायडू कोरोना के संक्रमण से घिरे हैं।

एन.चंद्रबाबू नायडू कोरोना से संक्रमित :

दरअसल, आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और तेलुगू देशम पार्टी के नेता एन.चंद्रबाबू नायडू कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इस बारे में उन्‍होंने खुद अपने कोरोना संक्रमित या कहे कोरोना पॉजिटिव के बारे में सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म ट्विटर पर ट्वीट जारी कर यह जानकारी दी है। आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और तेलुगू देशम पार्टी के नेता एन.चंद्रबाबू नायडू ने ट्वीट में लिखा- कोविड के हल्‍के लक्षणों के साथ मेरी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। मैंने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है और सभी जरूरी सावधानियां बरत रहा हूं। मैं उन लोगों से अनुरोध करूंगा जो मेरे संपर्क में आए थे, वे जल्द से जल्द अपना परीक्षण करवाएं। कृपया सुरक्षित रहें और अपना ख्याल रखें।

आंध्र प्रदेश में कोरोना के केस :

अगर आंध्र प्रदेश के कोरोना मामलों की बात करें तो इस राज्‍य में भी कोरोना का संक्रमण फैला हुआ है, जिसके चलते यहां भी कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 4,108 नए मामले सामने आए हैं एवं इस दौरान 696 लोग डिस्चार्ज हुए। तो वहीं, आंध्र प्रदेश में कोरोना के कुल सक्रिय मामले 30,182 हैं।

इसके अलावा देशभर में भी महामारी कोरोना वायरस के लाखों के केस सामने आ रहे हैं, देश में कोरोना संक्रमण की चाल फिर से लोगों को हैरान कर रही है, कोरोना का महाविस्फोट होने से बड़ी तादाद में नए मामलों का आंकड़ा रिकॉर्ड तोड़ रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी हुई ताजा रिपोर्ट में पिछले 24 घंटे में 2.38 लाख के पार नए मामले सामने आए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com