‘मिर्ज़ापुर’ देखकर हत्या, ‘मनी हाईस्ट’ देखकर चोरी, युवाओं को क्रिमिनल बना रही क्राइम बेस्ड वेब सीरीज
राज एक्सप्रेस। कोरोना काल के बाद सिनेमा में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। पिछले कुछ सालों में बड़े परदे की जगह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म देखने का चलन तेजी से बढ़ा है। लेकिन ओटीटी पर क्राइम बेस्ड वेब सीरीज की भरमार है। इन वेब सीरीज में जिस तरह से क्राइम का महिमामंडन किया गया है, उससे युवाओं के जीवन और समाज पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। इन वेब सीरीज से लोग इतना प्रभावित हो रहे हैं कि अपने पसंदीदा किरदार को कॉपी करने के चक्कर में वह अपराध की घटना को अंजाम देने में भी संकोच नहीं करते। पिछले कुछ सालों में ऐसे कई मामले हमारे सामने आए हैं, जब इन वेब सीरीज को देखकर खतरनाक अपराधों को अंजाम दिया गया।
‘मिर्जापुर’ देखकर भाई की हत्या की :
उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद में एक युवक ने ‘मिर्ज़ापुर’ वेब सीरीज देखकर अपने ही भाई की हत्या कर दी। आरोपी ने संपत्ति की लालच में ‘मिर्ज़ापुर’ के एक सीन की तरह ही बाइक चला रहे अपने छोटे भाई के गले के पास पंक्चर बनाने का सुआ घोंप कर उसकी हत्या कर दी थी।
वेबसीरीज देखकर किया डबल मर्डर :
उत्तरप्रदेश के मेरठ में भी एक शख्स वेब सीरीज से प्रभावित होकर डबल मर्डर कर चुका है। दरअसल हरीश गुर्जर नाम के आरोपी ने बैंक मैनेजर से बदला लेने के लिए उसकी पत्नी और बेटे को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी ने वेबसीरीज ‘दुरंगा’ और ‘फोरेंसिक’ देखने के बाद इस घटना को अंजाम दिया।
‘मनी हाईस्ट’ देखकर की चोरी :
चोरी पर बनी मशहूर क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज 'मनी हाईस्ट' को देखकर एक बैंक का कैश मैनेजर इतना प्रभावित हुआ कि उसने अपने ही बैंक में चोरी कर डाली। आईसीआईसीआई बैक डोंबिवली में काम करने वाले अल्ताफ शेख नाम के एक शख्स ने ‘मनी हाईस्ट’ को कॉपी करते हुए छुट्टी के दिन AC डक्ट की छेद के जरिए 34 करोड़ रूपए बैंक से बाहर निकाल लिए। इस मामले में पुलिस ने अल्ताफ शेख, उसकी बहन और पांच अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
बदनाम गैंग :
दिल्ली में रहने वाले तीन नाबालिग लड़के फिल्म ‘पुष्पा’ और वेब सीरीज ‘भौकाल’ से इतना प्रभावित हुए कि उनमें भी लोगों के बीच डर पैदा करने की चाहत जगी। इसके लिए तीनों ने मिलकर ‘बदनाम’ नाम से गैंग बनाया। इसके बाद तीनों नाबालिगों ने सिर्फ लोगों में डर पैदा करने के लिए एक शख्स को चाकू मार दिया और वारदात का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।
क्राइम बेस्ड वेब सीरीज देखकर किया क्राइम :
दिल्ली में ही एक नाबालिग और एक अन्य आरोपी ने ऑटो पार्ट्स डीलर की हत्या कर दी थी। जब पुलिस ने इस मामले की जाँच की तो पता चला कि दोनों आरोपी क्राइम बेस्ड वेब सीरीज से खासे प्रभावित थे और वह क्राइम की दुनिया में फेमस होना चाहते थे। वेब सीरीज से प्रभवित होकर ही इन्होने लूटपाट के उद्देश्य से ऑटो पार्ट्स डीलर की हत्या कर दी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।