कार्टून विवाद: केस दर्ज होने के बाद मुनव्वर राणा का बयान-माफी नहीं मांगूंगा

कार्टून विवाद को लेकर मशहूर शायर मुनव्वर राणा के खिलाफ FIR दर्ज होने के बाद अब उन्‍होंने अपने बयान में कहा-वो अपनी बात पर कायम रहेंगे, मुझे फ्रांस की घटना पर सच बोलने की जो सजा मिले वो मंजूर है।
कार्टून विवाद: केस दर्ज होने के बाद मुनव्वर राणा का बयान-माफी नहीं मांगूंगा
कार्टून विवाद: केस दर्ज होने के बाद मुनव्वर राणा का बयान-माफी नहीं मांगूंगाSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

उत्‍तर प्रदेश, भारत। फ्रांस में कार्टून विवाद थमने की जगह और बड़ा रूप लेता नजर आ रहा है, फ्रांस हमले को लेकर विवादित बयान देने के मामले में मशहूर शायर मुनव्वर राणा के खिलाफ उत्तर प्रदेश में FIR दर्ज की गई है। इसी बीच अब फ्रांस में कार्टून विवाद को लेकर हुई हत्याओं को सही ठहराने वाले मशहूर शायर मुनव्वर राणा का बयान सामने आया है।

मशहूर शायर मुनव्वर राना का कहना :

मशहूर शायर मुनव्वर राना का कहना है कि, वो अपनी बात पर कायम रहेंगे, मुझे फ्रांस की घटना पर सच बोलने की जो सजा मिले वो मंजूर है। मैं उन लोगो की तरह नहीं जो मुकदमे वापस करवाते फिरते हैं और सच बोलने से डरते हैं। अगर मेरी बात पर कोई गुनाह सिद्ध हुआ तो चौराहे पर कर शूट कर दो। 69 साल के शायर को चाहे बना दो जेहादी, सच बोलना नहीं छोडूंगा। मेरे खिलाफ बुजदिलों ने किसी के इशारे पर कार्रवाई की, अपने बयान के लिए माफी नहीं मांगूगा, चाहे तो फांसी हो जाए।

मुनव्वर राणा के खिलाफ FIR दर्ज :

बता दें कि, यूपी में लखनऊ के हजरतगंज थाने में शायर मुनव्वर राणा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और ये एफआईआर मुनव्वर राणा के उस बयान को लेकर दर्ज किया गया है, जिसमें उन्होंने कार्टून विवाद को लेकर फ्रांस में हुई हत्याओं को सही करार दिया था, FIR में इस बयान को वैमनस्यता बढ़ाने वाला बताया गया है।

क्‍या था मुनव्वर राणा का बयान :

दरअसल, फ्रांस में पैग़म्बर मोहम्मद का कार्टून बनाने वाले को लेकर ये विवादित बयान दिया था कि, ''अगर कोई उनके मां-बाप या माता सीता या भगवान राम का ऐसा बेहूदा कार्टून बना दे तो उसे मैं मार सकता हूं।"

क्या था मामला :

दरअसल, फ्रांस में छात्रों को अभिव्यक्ति की आजादी का मतलब समझाने के कारण प्रदर्शन के दौरान एक शिक्षक का सिर काट दिया गया। इस घटना की मुस्लिम देश कड़ी निंदा करने के बजाय फ्रांस के ही उत्पादों का बहिष्कार करने की मांग कर रहे थे, जिस शिक्षक का सिर कटा गया उसने पैगम्बर मोहम्मद के कार्टून वाले रेखाचित्र दिखाए थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com