UP में चल रहे चुनाव के बीच वोटर लिस्ट में नहीं नजर आया मुनव्वर राना का नाम

चुनावों के दौरान वोटर लिस्ट से नाम गायब होना एक बड़ी बात है। ऐसा ही कुछ बहुचर्चित शायर मुनब्बर राना के साथ हुआ है। उनका नाम वोटर लिस्ट में नजर न आने पर उन्होंने इस बात का खुलासा किया।
वोटर लिस्ट में नहीं नजर आया मुनव्वर राना का नाम
वोटर लिस्ट में नहीं नजर आया मुनव्वर राना का नामSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

उत्तर प्रदेश, भारत। जब भी किसी राज्य में चुनाव चलते हैं तो हल्की फुल्की हेराफेरी होने की खबरें सुर्खियों में दिखना आम बात है, लेकिन वोटर लिस्ट से नाम गायब होना एक बड़ी बात है। ऐसा ही कुछ बहुचर्चित 'शायर मुनव्वर राना' (Munawwar Rana) के साथ हुआ है। क्योंकि, उनका नाम वोटर लिस्ट में नजर न आने पर उन्होंने इस बात का खुलासा किया।

मुनव्वर राना का नाम वोटर लिस्ट से गायब :

दरअसल, उत्तर प्रदेश में चौथे चरण के चुनाव जारी है। ऐसे में किसी भी पार्टी के लिए एक-एक वोट कीमती होता है। 18 साल से ऊपर की उम्र के सभी लोग वोट देने जाते हैं और अपनी बारी आने का इंतज़ार करते हैं ऐसे में यहां कुछ ऐसा हाल नजर आरहा है कि, कुछ लोगों के नाम वोटर लिस्ट में नजर ही नहीं आरहे हैं, इससे वह चाह कर भी वोट नहीं दे पा रहे हैं। लोग अपना अपना नाम गायब होने की शिकायत कर रहे हैं। इसी कड़ी में लखनऊ में मशहूर शायर मुनव्वर राना ने भी शिकायत करते हुए बताया है कि, उनका नाम भी वोटर लिस्ट से गायब है। उन्होंने इस मामले पर अपने ही अंदाज में नाराजगी जताते हुए कहा,

'जब हुकूमत खुद वोट देने का मौका नहीं दे रही है तो दुख किस बात का मेरी खुशनसीबी थी कि जहां मैं रहता हूं उसके बराबर में ही पोलिंग बूथ है, मेरे लिए बगल में वोट डालना आसान था, लेकिन जब मैंने कल यहां के सभासद से पर्ची मांगी तो पता चला कि, मेरा नाम ही वोटर लिस्ट में ही नहीं है, सिर्फ मेरी पत्नी का वोट है, उनको पर्ची मिल गई थी, जाहिर सी बात है कि इसमें क्या कर सकता हूँ। पिछली बार मेरा वोट था, मैं इल्जाम नहीं लगाऊंगा कि, मेरा वोट जानबूझकर काट दिया, लेकिन मेरा वोट न आने से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये सुशासन नहीं कुशासन है, बदइंतजामी की वजह से हमारा पर्चा हमारे पास नहीं आया और हम वोट नहीं डाल सके।'

मुनव्वर राना, मशहूर शायर

मुनव्वर राना ने चुनाव को लेकर कहा :

मशहूर शायर मुनव्वर राना ने चुनाव को लेकर कहा, 'जिन मुद्दों पर चुनाव होना चाहिए था, उन मुद्दों पर चुनाव नहीं हो रहा है। खासतौर पर भाजपा उन मुद्दों पर लड़ाई लड़ ही नहीं रही है, जिस पर उन्हें जवाब देना पड़ेगा। उन मुद्दों पर लड़ रही है, जिस पर जवाब मांगती है, भाजपा बहकावे पर चुनाव लड़ रही है। धर्म के नाम पर लड़ाई करें, मजहब के नाम पर लड़ाईयां करें... बीजेपी चुनाव नहीं लड़ रही है बल्कि गुंडागर्दी कर रही है। पिछले 70 साल में पार्टी बेस पर चुनाव नहीं होता था, पहले इलेक्शन आदमी बेस पर होता था, लेकिन अब पार्टी बेस पर चुनाव होता है, लोग सोचते हैं कि हम किस किस पार्टी को वोट दे।' मुनव्वर राना ने आगे कहा कि, 'मुझे कोई दुख नहीं है, जब हुकूमत खुद वोट देने का मौका नहीं दे रही है तो दुख किस बात का होगा।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com