मुंबई में भारी बारिश के कहर से रेल सेवा प्रभावित, जारी किया गया अलर्ट

मुंबई में बारिश का हाल कुछ इस कदर है कि, तेज बारिश के कारण कई इलाकों में चारों तरफ पानी पानी ही है। इतना ही नहीं कई इलाके जलमग्न हो जाने के कारण मुंबई में रेल सेवा बुरी तरह प्रभावित होती नजर आरही है।.
मुंबई में भारी बारिश के कहर से रेल सेवा प्रभावित, जारी किया गया अलर्ट
मुंबई में भारी बारिश के कहर से रेल सेवा प्रभावित, जारी किया गया अलर्ट Social Media
Published on
Updated on
2 min read

मुंबई, महाराष्ट्र। आज भारत के राज्य कोरोना के साथ ही कई प्राकृतिक आपदाओं का भी सामना कर रहे हैं। इन आपदाओं के तहत भूकंप, बारिश और बाढ़ जैसे हालात शामिल हैं। इन दिनों कई राज्यों समेत मायानगरी मुबंई भी भारी बारिश का सामना कर रही है। यहां, बारिश का हाल कुछ इस कदर है कि, तेज बारिश के कारण कई इलाकों में चारों तरफ पानी पानी ही है। इतना ही नहीं कई इलाके जलमग्न हो जाने के कारण मुंबई में रेल सेवा बुरी तरह प्रभावित होती नजर आरही है।

मुंबई में बारिश के चलते रेल सेवा प्रभावित :

देश में पिछले दिनों कोरोना और किसान आंदोलनों के चलते कई राज्य में रेलवे सेवा प्रभावित हुई थी। वहीं, अब तेज बारिश के चलते मुंबई में ऐसे हालात पैदा हो गए हैं। जी हां, मुंबई में तेज बारिश के चलते कई सड़कें और रेलवे लाइनें जलमग्न हो गई हैं। जिसके कारण यहां बुधवार को उम्बेरमाली रेलवे स्टेशन और कसारा के बीच की सभी लोकल ट्रेन सेवाएं रोक दी गईं। इतना ही नहीं, रेलवे ट्रैक पर पानी भरे रहने के कारण इगतपुरी और खारदी के बीच चलने वाली ट्रेनों को भी अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। इन ट्रेनों को रोकने अलावा लंबी दूरी की रेलगाड़ियों में पुणे-दरभंगा स्पेशल और CSMT-वाराणसी स्पेशल ट्रेनों के समय में भी बदलाव करना पड़ा।

मुंबई में ऑरेंज अलर्ट जारी :

मुंबई में भारी बारिश के चलते हालत कुछ ऐसे है कि, यहां ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। खबरों की मानें तो, मुंबई में गुरुवार को ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया जो दिखाता है कि कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश। हो सकती है। रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि, 'ठाणे जिले में उम्बेरमाली और कसारा स्टेशनों के बीच पानी जमा होने के कारण रात को सवा दस बजे से मध्य रेलवे के खारदी और इगतपुरी स्टेशनों के बीच रेल सेवा निलंबित करनी पड़ी। मध्य रेलवे के मुख्य प्रवक्ता शिवाजी सुतार ने बताया कि लंबी दूरी की रेलगाड़ियों में पुणे-दरभंगा स्पेशल और सीएसएमटी-वाराणसी स्पेशल का समय बदलना पड़ा। मंगलवार रात से बुधवार रात दस बजे तक कसारा में 207 मिलीमीटर (मिमी) बारिश हुई जिसमें से 45 मिमी बीते एक घंटे में हुई।'

BMC के अधिकारियों ने बताया :

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) के अधिकारियों ने बताया कि, 'मुंबई में बुधवार को सुबह आठ बजे के बाद दस घंटे के भीतर 68.72 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जबकि पूर्वी और पश्चिमी उपनगरों में 58.75 मिमी और 58.24 मिमी बारिश दर्ज की गयी। दोपहर में बारिश कुछ कम हुई थी लेकिन रात में फिर से तेज हो गई। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार को मुंबई के लिए ‘रेडअलर्ट’ जारी किया था जो दिखाता है कि यहां भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com