आयुष मंत्रालय और आईसीएमआर के बीच हुआ समझौता
आयुष मंत्रालय और आईसीएमआर के बीच हुआ समझौताRaj Express

इंटीग्रेटिव मेडिसिन में रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए आयुष मंत्रालय और आईसीएमआर के बीच हुआ समझौता

आयुर्वेद हमारी सदियों पुरानी वैज्ञानिक चिकित्सा है, हमारी विरासत है। आधुनिक चिकित्सा ने आज अपनी एक अलग पहचान बना ली है।
Published on

नई दिल्ली। गुरुवार को नई दिल्ली में आयुष मंत्रालय और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के बीच इंटीग्रेटिव मेडिसिन में रिसर्च को बढ़ावा देने और सहयोग करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। यह सहयोग स्वास्थ्य सेवा में राष्ट्रीय महत्व के पहचाने गए क्षेत्रों पर केंद्रित होगा और आधुनिक वैज्ञानिक विधियों का उपयोग करके साक्ष्य उत्पन्न करने के लिए गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान को बढ़ावा देगा। ये समझौता ज्ञापन आयुष शोधकर्ताओं के प्रशिक्षण के माध्यम से अनुसंधान क्षमता को भी मजबूत करेगा।

समझौता ज्ञापन पर वैद्य राजेश कोटेचा, सचिव, आयुष मंत्रालय और डॉ. राजीव बहल, महानिदेशक, आईसीएमआर व सचिव, स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा हस्ताक्षर किए गए।

सर्बानंद सोनोवाल, केंद्रीय आयुष और बंदरगाह, नौवहन व जलमार्ग मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री, डॉ. वीके पॉल, सदस्य, नीति आयोग, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव श्री राजेश भूषण, आयुष मंत्रालय के विशेष सचिव श्री पी के पाठक सहित दोनों मंत्रालयों के अन्य वरिष्ठ अधिकारी हस्ताक्षर समारोह के दौरान उपस्थित रहे।

इस अवसर पर केंद्रीय आयुष और बंदरगाह, नौवहन व जलमार्ग मंत्री श्री सर्बानंद सोणोवाल ने कहा कि हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमें मानव जाति के लाभ के लिए पारंपरिक और आधुनिक चिकित्सा दोनों के लाभों को एकीकृत करने के लिए निर्देशित किया है। आईसीएमआर के सहयोग से आज आयुष और स्वास्थ्य मंत्रालय दोनों ने इस दिशा में एक बहुत दूरगामी कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि हमारी पारंपरिक चिकित्सा प्रणाली के सामने वैज्ञानिक साक्ष्य सामने लाने की एक बड़ी चुनौती है। इंटीग्रेटिव मेडिसिन में अनुसंधान सहयोग इस चुनौती का समाधान प्रदान करने और लोगों का विश्वास जीतने की दिशा में एक और कदम है। आपसी सहयोग से बड़े पैमाने पर जनता लाभान्वित होगी।

कार्यक्रम में मौजूद केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने कहा कि आयुर्वेद हमारी सदियों पुरानी वैज्ञानिक चिकित्सा है, हमारी विरासत है। आधुनिक चिकित्सा ने आज अपनी एक अलग पहचान बना ली है। दोनों प्रणालियों के बीच यह समझौता ज्ञापन पारंपरिक चिकित्सा विज्ञान को एक बड़े स्तर पर स्थापित करने में मदद करेगा। इस एमओयू के जरिए हम आयुर्वेद को साक्ष्य आधारित विज्ञान के रूप में और विकसित कर सकेंगे। यह एमओयू दवाओं की आयुष प्रणाली को समृद्ध करने में बहुत महत्वपूर्ण साबित होगा।

नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने कहा कि विज्ञान के साक्ष्यों पर आधारित शोध के नजरिए से यह एक महत्वपूर्ण कदम है। नए एम्स में वर्तमान आयुष विभाग को अकादमिक अनुसंधान पर ध्यान देने के साथ एकीकृत चिकित्सा विभाग बनाने के लिए और कदम उठाए जाएंगे।

यह समझौता ज्ञापन दोनों पक्षों को संयुक्त रूप से सह-वित्तपोषण के साथ सभी एम्स में एकीकृत स्वास्थ्य में उन्नत अनुसंधान के लिए आयुष-आईसीएमआर केंद्र स्थापित करने में सक्षम करेगा। इसके अलावा वे सार्वजनिक स्वास्थ्य अनुसंधान पर काम करने की संभावना तलाशेंगे, राष्ट्रीय महत्व की बीमारियों को दूर करने के लिए पहल करेंगे और आयुष प्रणाली के आशाजनक उपचारों के साथ राष्ट्रीय महत्व के चिन्हित क्षेत्रों/रोग स्थितियों पर संयुक्त रूप से उच्च गुणवत्ता वाले नैदानिक परीक्षण करने की संभावनाओं पर ध्यान केंद्रित करेंगे।

समझौता ज्ञापन आईसीएमआर-डीएचआर द्वारा "मानव प्रतिभागियों को शामिल करने वाले जैव चिकित्सा और स्वास्थ्य अनुसंधान के लिए राष्ट्रीय नैतिक दिशानिर्देश" में इंटीग्रेटिव मेडिसिन पर अनुसंधान को शामिल करने की संभावना को तलाशने में मदद करेगा। दोनों पक्षों ने एक संयुक्त कार्य समूह स्थापित करने पर सहमति व्यक्त की है जो सहयोग के आगे के क्षेत्रों की खोज और डिलिवरेबल्स पर काम करने, संयुक्त अनुसंधान परियोजनाओं/कार्यक्रमों को तैयार करने और लागू करने व गतिविधियों के संयुक्त पर्यवेक्षण की अनुमति देने के लिए त्रैमासिक बैठक करेगा।

इस समझौता ज्ञापन का एक महत्वपूर्ण पहलू अनुसंधान क्षमता निर्माण से संबंधित है, जिसका नेतृत्व आयुष शोधकर्ताओं के लिए आईसीएमआर करेगा। यह प्रशिक्षण मॉड्यूल के विकास और वितरण की सुविधा प्रदान करने के लिए एक पाठ्यक्रम विकसित करेगा। आयुष मंत्रालय और आईसीएमआर एकीकृत स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में रुचि रखने वाले शोधकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी के साथ संयुक्त रूप से सम्मेलनों/कार्यशालाओं/सेमिनारों का डिजाइन और संचालन भी करेंगे।

आयुष मंत्रालय और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री के बीच सहयोग को और बढ़ाने के लिए केंद्रीय आयुष और बंदरगाह, नौवहन व जलमार्ग मंत्री श्री सर्बानंद सोणोवाल व डॉ. मनसुख मंडाविया, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री की संयुक्त अध्यक्षता में आज पांचवीं अंतर-मंत्रालयी अभिसरण बैठक (convergence meeting) भी आयोजित की गई। इस बैठक में तालमेल और सहयोग से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई और दोनों मंत्रालयों में कई महत्वपूर्ण मामलों पर सहमति भी बनी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com