दिल्ली : 17 अस्पतालों में 2 हजार से ज्यादा स्वस्थकर्मी कर्मचारी कोरोना संक्रमित

कोरोना महामारी के दौरान सबसे अहम् भूमिका जिन्होंने निभाई है वह स्वस्थकर्मी ही हैं। इस दौरान वॉरियर्स संक्रमित भी हुए। वहीं, दिल्ली में अस्पतालों में 2 हजार से ज्यादा कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं।
दिल्ली : 17 अस्पतालों में 2 हजार से ज्यादा स्वस्थकर्मी कर्मचारी कोरोना संक्रमित
दिल्ली : 17 अस्पतालों में 2 हजार से ज्यादा स्वस्थकर्मी कर्मचारी कोरोना संक्रमितSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

दिल्ली, भारत। देशभर में कोरोना के आंकड़ों की रफ्तार काफी तेजी से फिर से बढ़ना शुरू हो चुकी है। हालांकि, देश में हमारे कोरोना वॉरियर्स की उपाधि दिए जाने वाले डॉक्टर्स को इन सालों में जरा भी राहत नहीं है क्योंकि, लगातार कोरोना महामारी के दौरान सबसे अहम् भूमिका जिन्होंने निभाई है वह देश के स्वस्थकर्मी ही हैं। या यूँ कहे इन सालों में स्वास्थ्य कर्मचारी कोरोना वॉरियर्स की तरह सामने आए हैं। इस दौरान कई वॉरियर्स कोरोना संक्रमित भी हुए। वहीं, अब खबर आई है कि, राजधानी दिल्ली में अस्पतालों में 2 हजार से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

कोरोना वॉरियर्स को कोरोना ने जकड़ा :

दरअसल, इन दिनों एक बार फिर से कोरोना संक्रमण ने तेजी से अपने पैर पसारना शुरू कर दिया है। इस दौरान देश की राजधानी दिल्ली से स्वास्थ्य कर्मचारीयों के कोरोना से संक्रमित होने की खबर सामने आई है। कोरोना वॉरियर्स के कोरोना से संक्रमित होने के आंकड़े जारी किये गए। यह आंकड़े काफी चौंकाने वाले हैं। इन आंकड़ों के अनुसार, मात्र दिल्ली के कुल 17 अस्पतालों में 2 हजार से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मचारी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इन आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में अब तक 1,200 डॉक्टर, 700 नर्स और 400 सदस्यों का पैरामेडिकल स्टाफ कोरोना से संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इन में से 2,300 स्वास्थ्य कर्मचारियों को फिलहाल अपने अपने घरों में क्वारंटीन कर दिया गया है। कोरोना की चपेट में आने वाले अकेले दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) के ही 430 स्वास्थ्य कर्मी हैं। जबकि, इनमें 80 से ज्यादा फैकल्टी और रेजिडेंट डॉक्टर भी शामिल हैं। 35 स्वास्थ्य कर्मचारियों में लक्षण मोडरेट होने की वजह से एम्स के न्यू प्राइवेट वार्ड में भर्ती करना पड़ा है।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया :

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया है कि, 'राज्य स्तर पर संक्रमित स्वास्थ्य कर्मचारियों का कोई सरकारी आंकड़ा उपलब्ध नहीं है लेकिन विभाग ने यह भी स्वीकार किया है कि सरकारी और प्राइवेट अस्पताल व नर्सिंग होम को मिलाकर बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मचारी कोरोना संक्रमित हैं। नई दिल्ली स्थित केंद्र सरकार के लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में ही 40 फीसदी से अधिक स्टाफ संक्रमित हुआ है।' जबकि, वहां के रेजिडेंट डॉ. विवेक ने बताया कि, 'उनके बैच में ही 20 रेजिडेंट संक्रमित हैं और सभी अस्पताल से बाहर नहीं बल्कि परिसर में ही कोरोना की चपेट में आए हैं।'

RML अस्पताल के डॉक्टर का कहना :

डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल (RML) में डॉ. मनीष ने बताया कि, 'उनके यहां करीब 35 फीसदी रेजिडेंट और फैकल्टी संक्रमित हुए हैं। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार उनके यहां 165 स्वास्थ्य कर्मचारी संक्रमित अब तक हुए। इसी की वजह से अस्पताल प्रबंधन को एसओपी तक जारी करनी पड़ी है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com