राज एक्सप्रेस। पहली बार भारत की सरजमीं पर US राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प आज 24 फरवरी को अहमदाबाद में स्थित दुनिया के सबसे बड़े 'मोटेरा स्टेडियम' में आयोजित भव्य कार्यक्रम ‘नमस्ते ट्रम्प’ में पहुंचे। इस दौरान यहां एक लाख से भी अधिक लोगों की भीड़ से पूरा स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था, मौजूदा भीड़ को देखकर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प काफी आनंदित नजर आये।
भारत में बना नया इतिहास :
पूरे भारत में ‘नमस्ते ट्रम्प’ की गूंज रही। भारत में आज नया इतिहास बना है, क्योंकि ऐसा पहली बार है कि भारत में किसी विदेश से आये नेता के लिए इतना भव्य और शानदार कार्यक्रम आयोजित किया गया हो। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में ट्रंप-मोदी की दोस्ती दिखी।
ट्रम्प की अमित शाह से मुलाकात :
सबसे बड़े 'मोटेरा स्टेडियम' पहुंचते ही US राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।
इसके बाद 'मोटेरा स्टेडियम' में 'नमस्ते ट्रम्प' कार्यक्रम की शुरूआत हुई, यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्टेज पर गर्मजोशी से ट्रम्प का स्वागत किया, फिर राष्ट्रगान होने के बाद दोनों नेताओं ने अपना संबोधन दिया।
सबसे पहले 'नमस्ते ट्रम्प' कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया। उन्होंने अपने भाषण की शुरूआत ‘भारत माता की जय’ के नारे के साथ की। यहां उन्होंने भारत-अमेरिका दोस्ती के नारे भी लगवाए और कहा- अमेरिकी राष्ट्रपति का पूरा परिवार अहमदाबाद आया और सीधा साबरमती आश्रम गया।
PM मोदी ने कहा- ‘’मुझे खुशी है कि ट्रम्प की लीडरशिप में भारत और ट्रम्प के रिश्ते और गहरे हुए हैं, ये एक नया अध्याय है। ट्रम्प बहुत बड़ा सोचते हैं और अमेरिकन ड्रीम को साकार करने के लिए उन्होंने जो किया वह पूरी दुनिया जानती है। हम पूरे परिवार का तहे दिल से स्वागत करते हैं। मोलानिया ट्रम्प का यहां होना हमारे लिए सौभाग्य की बात है, समाज में आप जो बच्चों के लिए कर रही हैं, वह प्रशंसा करने के काबिल है।’’ इसी के आगे मोदी ने कहा, ‘’इवांका आप जब पिछली बार भारत आई थीं तो आपने कहा था कि मैं दोबारा भारत आना पसंद करूंगी। आज आप फिर से भारत आईं हैं, आपका स्वागत है।’’
इसके बाद PM मोदी ने अपने दोस्त डॉनल्ड ट्रम्प को संबोधन के लिए आमंत्रित किया।
‘नमस्ते ट्रम्प’ को संबोधित करते हुए US राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने नमस्ते कहकर अपने भाषण की शुरूआत की।
अपने संबोधन ने ट्रम्प यह बातें भी कहीं-
हमारे देश के लिए आपने जो योगदान दिया है अमेरिका उसके लिए भारत का धन्यवाद करता है। भारत में दिवाली का पर्व मनाया जाता है, आने वाले दिनों भारत के लोग होली भी मनाएगा।
भारत-अमेरिका मिलकर आगे बढ़ेंगे। दोनों ही देश आतंकवाद से प्रभावित रहे हैं, हमने आईएसआईएस को 100 फीसदी खत्म किया है। हमें आतंकवाद की विचारधारा को खत्म करना है, हमने पाकिस्तान के साथ सकारात्मक काम किया है ताकि वहां से आतंकवाद को खत्म किया जा सके, हमें शांति को बहाल करना है। भारत-अमेरिका को आतंकवाद से लड़ने के लिए बड़े कदम उठाने की जरूरत है।
हम भारत के साथ व्यापारिक संबंधों को मजबूत करने के लिए समझौते करेंगे। हमारी अर्थव्यवस्था बहुत अच्छी है, हम कारोबार के क्षेत्र में कम से कम प्रतिबंध करेंगे। मोदी ने अपने देश में बड़े आर्थिक सुधार किए हैं, मोदी के नेतृत्व भारत विकास कर रहा है।
भारत ने चंद्रयान को लेकर जो काम किया, वह बहुत अच्छा है। भारत नई ऊंचाईय़ों को छू रहा है, अंतरिक्ष में सितारों के बीच भारत का काम बहुत अच्छा रहा है। PM मोदी को इसके लिए बहुत-बहुत बधाई...अभी भारत को इससे बहुत आगे जाना है।
भारत ने बड़ी-बड़ी उपलब्धियां हासिल की है, यहां गोल्डन टैम्पल है, जामा मस्जिद है, हिमाचल से लेकर गोवा तक भारत के पास महान धरोहर है। भारत दुनिया में सबसे सुरक्षित देश है, भारत में लोगों के बीच जो बराबरी है, वह बहुत अच्छी है, भारत आपका इस शानदार स्वागत के लिए शुक्रिया।
इसके अलावा ‘नमस्ते ट्रम्प’ को संबोधित करते हुए PM नरेंद्र मोदी और US राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ओर भी अन्य बातें कहीं, जो आप नीचे दिये गये ट्वीट में दोनों नेताओं के भाषण सुन सकते हैं।
बता दें कि, बीते वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब अमेरिका के ह्यूस्टन दौरे पर थे, तब 'हाउडी मोदी' विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ था, उसी तरह अब भारत में भी ‘नमस्ते ट्रम्प’ नाम का भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। डॉनल्ड ट्रम्प के भारत दौरे को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर भी आज सुबह से #TrumpInIndia #NamasteyTrump #TrumpIndiaVisit जैसे हैशटैग ट्रेंड करते नजर आ रहे हैं। वहीं, अहमदाबाद एयरपोर्ट आते ही भव्य स्वागत के बाद दोनों दोस्त 'इंडिया रोड शो' करते हुए साबरमती आश्रम पहुंचे, यहां US राष्ट्रपति ने पत्नी संग चरखा चलाया...
देखें उनके दौरे की खास फोटोज
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।