मोदी सरकार ने बीते 9 सालों में लिए ये 5 अहम फैसले, जानिए इनके बारे में
राज एक्सप्रेस। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की सरकार के कार्यकाल को देश में 9 सालों का समय पूरा हो चुका है। मोदी सरकार (Modi Government) का यह दूसरा कार्यकाल चल रहा है। बता दें कि नरेंद्र मोदी ने आज ही के दिन यानि 26 मई 2014 को देश के 15वें प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली थी। अपने इस कार्यकाल के दौरान नरेंद्र मोदी की छवि एक दमदार व्यक्ति के तौर पर उभरी है। उनके लिए फैसलों की हर कोई तारीफ करता है। उनके लिए कठिन फैसलों की बदोलत ही आज हमें देश में कई अहम बदलाव देखने को मिलते हैं। फिर चाहे वह नोटबंदी जैसा कदम हो या आर्टिकल 370, पीएम मोदी (PM Modi) के द्वारा उठाए गए इन कदमों में उनका साहस झलकता है। ऐसे में आज इस खास मौके पर हम पीएम मोदी के कुछ खास फैसलों के बारे में आपको बताने वाले हैं।
नोटबंदी
8 नवम्बर 2016 को रात 8 बजे पीएम मोदी ने पूरे देश में नोटबंदी (Demonetisation) कर हर किसी को हैरान कर दिया था। उन्होंने तत्काल प्रभाव से 500 और 1000 रुपए के नोट को चलन से बाहर कर दिया था। यह मोदी सरकार के द्वारा लिया गया एक एतिहासिक फैसला था, जिसे मुख्यरूप से कालेधन पर लगाम लगाने के लिए लिया गया था।
सर्जिकल स्ट्राइक
साल 2016 में 28 और 29 दिसम्बर की रात को भारतोय पैरा कमांडो (Indian Para Commando) ने POK में करीब 3 किलोमीटर तक अंदर घुसकर कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था। इस घटना में कमांडोज ने करीब 50 से भी अधिक आतंकियों को मौत के घाट उतारा था। गौरतलब है कि 18 सितम्बर 2016 को जैश-ऐ-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के 4 आतंकियों ने भारतीय सेना के हेडक्वार्टर पर हमला कर दिया था। जिसमें 18 सैनिक शहीद हो गए थे। इस घटना का बदला लेने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) को अंजाम दिया गया था।
जीएसटी
देशभर में जीएसटी (GST) का लागू किया जाना भी मोदी सरकार की बड़ी उपलब्धियों में से एक है। पीएम मोदी के द्वारा 30 जुलाई और 1 जून की रात को संसद में आयोजित एक समारोह के दौरान जीएसटी लागू करने के बारे में कहा गया था। जिसके बाद 1 जुलाई 2017 से यह फैसला अमल में लाया गया। जीएसटी लागू किए जाने से देशभर में अन्य प्रकार के टैक्स खत्म करके 'एक देश एक मार्केट एक टैक्स' व्यवस्था की शुरुआत हुई।
धारा 370
5 अगस्त 2019 का दिन देश के इतिहास में हमेशा के लिए संविधान की धारा 370 की समाप्ति के रूप में दर्ज किया जा चुका है। इस दिन मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाली धारा 370 के अधिकतर खंडों को समाप्त कर दिया गया। इसके बाद से ही जम्मू-कश्मीर में देश के अन्य कानून भी लागू होना शुरू हो गए।
तीन तलाक
मुस्लिम समुदाय में तीन तलाक को खत्म करने के लिए कई सालों से कोशिश की जा रही थी। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने 30 जुलाई 2019 को तीन तलाक विधेयक पारित कर दिया गया। जिसके लागू होने के साथ ही देशभर में मुस्लिम समाज में तीन तलाक को अपराधिक श्रेणी में शामिल कर दिया गया। गौरतलब है कि लम्बे समय से तीन तलाक को लेकर कोई सरकार सटीक फैसला नहीं कर पा रही थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।