Weather Update: इन दिनों मौसम अपने तेवर बदलते हुए देशभर के कई राज्यों में झमाझम बरस रहा है, जिसके चलते शीतकालीन बारिश का दौर लगातार जारी है। इस बीच मौसम विभाग की ओर से आज महाराष्ट्र, बिहार, यूपी और बंगाल समेत उत्तर भारत से लेकर मध्य भारत तक हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है।
दिल्ली-एनसीआर का मौसम :
दिल्ली-एनसीआर के मौसम की बात करे तो मौसम विभाग के मुताबिक, यहां आज बुधवार को आसमान में कोहरा छाया हुआ है। दिल्ली में बादल छाए रहेंगे। कुछ जगहों पर हल्की वर्षा होने की उम्मीद है और अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 31 और 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
इन राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान :
तो वहीं, मौसम विभाग ने इन राज्यों में आज महाराष्ट्र, बिहार, यूपी और बंगाल समेत उत्तर भारत से लेकर मध्य भारत तक हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है।
आने वाले कुछ दिनों में भारत के कई राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना है।
अगले चार से पांच दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल हो गई हैं।
अगले पांच दिनों के दौरान तमिलनाडु में और अगले दो दिनों तक कर्नाटक में भारी बारिश जारी रहने की संभावना है।
तेज हवा के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना :
इतना ही नहीं, मौसम विभाग ने यह जानकारी भी दी कि, आज 12 अक्टूबर, 2022 को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गोवा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, पुड्डुचेरी, तमिलनाडु, केरल व पूर्वोत्तर भारत के सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, असम, मेघालय में गरज-चमक व तेज हवा के साथ कहीं हल्की से मध्यम व कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। IMD ने 24 राज्यों में येलो अलर्ट जारी किया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।