उत्तराखंड के सिडकुल ब्रिटानिया फैक्ट्री में लगी भीषण आग
उत्तराखंड के सिडकुल ब्रिटानिया फैक्ट्री में लगी भीषण आगSocial Media

उत्तराखंड के सिडकुल ब्रिटानिया फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंचे डीएम और एसएसपी

उत्तराखंड के रुद्रपुर जिले में सिडकुल स्थित ब्रिटानिया फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। जिसके बाद कंपनी में मौजूद अधिकारी और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।
Published on

रुद्रपुर, भारत। देश के किसी न किसी राज्य से रोजाना आग लगने की घटनाएं सामने आती रहती है। ताजा मामला उत्तराखंड के रुद्रपुर जिले से सामने आया है। खबर आई है कि, उत्तराखंड के रुद्रपुर जिले में सिडकुल स्थित ब्रिटानिया फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने की जानकारी सामने आने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

मिली जानकारी के अनुसार, सिडकुल ब्रिटानिया फैक्ट्री में यह आग शनिवार रात करीब एक बजे लगी थी। फैक्ट्री में आग लगने से करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है और देर रात लगी आग अब तक नहीं बुझ पाई है। यह देख कंपनी में मौजूद अधिकारी और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। उन्होंने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी।

सूचना मिलते ही एडीएम डॉ. ललित नारायण मिश्र, एएसपी मनोज कत्याल, एसडीएम प्रत्युष सिंह, तहसीलदार नीतू डागर, मुख्य अग्निशमन अधिकारी वंश बहादुर यादव, फायर स्टेशन आफिसर सिडकुल ईशम सिंह टीम के साथ पहुंच गए।दमकल विभाग और कंपनियों के निजी वाहन आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। घटना को देखते हुए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन मौके पर डटा हुआ है। वहीं आग लगने से फैक्ट्री को करोड़ों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।

आग इतनी विकराल थी कि, पल भर में फैक्ट्री के गोदाम, दफ्तर सहित अन्य हिस्से को चपेट में लिया। सैकड़ों गाड़ियां दमकल की आग बुझाने में अब तक लगी हुई है, खुद कंपनी का फायर हेडन भी लगा हुआ है। इसके अलावा सिडकुल की अन्य फैक्ट्रियां के फायर बिग्रेड भी मदद के लिए लगाए गए हैं। बावजूद इसके आगे इतनी भयंकर है कि, बुझने का नाम नहीं ले रही। वहीं, आग लगने से फैक्ट्री को करोड़ों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि, आग से किसी भी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है। वहीं, अभी तक आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com