विशाखापट्टनम फिशिंग हार्बर में लगी भीषण आग
विशाखापट्टनम फिशिंग हार्बर में लगी भीषण आगRE

विशाखापट्टनम फिशिंग हार्बर में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंचीं दमकल की कई गाड़ियां

विशाखापट्टनम के मछली पकड़ने के बंदरगाह से बड़ी खबर सामने आई है। बता दें, यहां मछली पकड़ने के बंदरगाह में भीषण आग लग गई।
Published on

हाइलाइट्स-

  • विशाखापट्टनम फिशिंग हार्बर में लगी भीषण आग।

  • मौके पर पहुंचीं दमकल की कई गाड़ियां।

विशाखापट्टनम, आंध्र प्रदेश। आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम के मछली पकड़ने के बंदरगाह से बड़ी खबर सामने आई है। बता दें, यहां मछली पकड़ने के बंदरगाह में भीषण आग लग गई। पहली नाव से शुरू हुई आग 40 नावों तक फैल गई। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं हैं। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

बताया जा रहा है कि, बंदरगाह में लगी भीषण आग की वजह से बंदरगाह पर खड़ी 25 मैकेनाइज्ड फिशिंग बोट्स जलकर राख हो गईं। आग लगने की शुरुआत रविवार देर रात हुई, जो सोमवार तड़के तक जारी रही है। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें नावों को जलते हुए देखा जा सकता है। आग लगने की घटना से दहशत का माहौल पैदा हो गया, क्योंकि नावों में रखे एलपीजी सिलेंडर तेज आवाज के साथ फट गए। इस घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है। स्थानीय लोगों ने अग्निशमन कर्मियों को सूचित किया, जो तुरंत आग बुझाने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। बहरहाल, आग लगने का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

ADG विशाखापट्टनम रवि शंकर ने बताया कि, "सभी नावें किनारे पर खड़ी थीं। कुछ लड़कों की मौजूदगी में एक नांव में आग लग गई। संभावना है कि वे पार्टी कर रहे थे। सौभाग्य से अन्य नाविकों ने नांव को समुद्र में छोड़ दिया। जिस जहाज में आग लगी थी, उसमें डीजल और गैस सिलेंडर का पूरा टैंक था।"

वहीं, घटना के बारे में मछुआरों ने बताया कि, आग लगने की शुरुआत एक नाव से हुई, जो देखते ही देखते अन्य नावों तक फैल गई। आग इतनी तेजी से इसलिए फैली, क्योंकि जिस नाव पर आग लगी, उसके आस-पास अन्य नावों ने लंगर डाला हुआ था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com