Gandhi Nagar Fire Incident
Gandhi Nagar Fire IncidentSocial Media

आग का तांडव: दिल्ली के गांधीनगर मार्केट में आग लगने से कई दुकाने और लाखों का माल जलकर हुआ खाक

खबर है कि, द‍िल्‍ली के शाहदरा ज‍िले के गांधी नगर (Gandhi Nagar) स्‍थ‍ित एशिया के सबसे बड़े कपड़ा मार्केट में भीषण आग लग गई। जिसमें कई दुकाने और लाखों का माल जलकर खाक हो गया।
Published on

दिल्ली, भारत। राजधानी द‍िल्‍ली से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर सामने आई है कि, द‍िल्‍ली के शाहदरा ज‍िले के गांधी नगर (Gandhi Nagar Fire) स्‍थ‍ित एशिया के सबसे बड़े कपड़ा मार्कि‍ट में बुधवार शाम भीषण आग लग गई। देखते ही देखते पूरी इमारत आग के गोले में तब्दील हो गई। जिसके बाद यहां अफरा-तफरी मच गई। इस भीषण आग में कई दुकाने और लाखों का माल जलकर खाक हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार, आग इतनी भयानक थी कि, आग ने अपने आस-पास की आधा दर्जन से ज्यादा दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना की जानकारी मिलते ही दमलक की गाड़िय़ा मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम:

आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की 35 से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंची, गलियां संकरी होने की वजह से करीब तीन सौ मीटर पहले ही गाड़ियों को रोकना पड़ा। वहां से पाइप के जरिये इमारत तक 150 दमकलकर्मियों ने पानी पहुंचाया। करीब पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, खबर लिखे जाने तक कूलिंग का काम चल रहा था। आग की वजह से लाखों रुपये का कपड़े का माल जलकर खाक हो गया, किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

अरविंद केजरीवाल ने जताया शोक:

दिल्ली का मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस हादसे पर बात करते हुए कहा कि, "गांधीनगर की कपड़ा मार्केट में आग की ये घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण। दमकल विभाग आग बुझाने के काम में मुस्तैदी से जुटा है। ज़िला प्रशासन से मैं घटना की सारी जानकारी ले रहा हूँ। प्रभु श्री राम सबको कुशल मंगल रखें।"

अधिकारियों ने बताया:

अधिकारियों ने इस घटना के बारे में बात करते हुए बताया कि, "नेहरू लेन की जिस दुकान में आग लगी थी, वहां कपड़े और होजरी की दुकानें थी, हालांकि आग को फैलने नहीं दिया गया। फिलहाल अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।"

वहीं, डीसीपी के मुताब‍िक, मौके पर गांधी नगर सब ड‍िव‍ीजन के वर‍िष्‍ठ अध‍िकार‍ियों के साथ डीसीपी र‍िजर्व और स‍िव‍िल ड‍िफेंस के सुरक्षा जवान भी मौजूद हैं। इस घटना में क‍िसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com