कोरोना पर स्वास्थ्य अधिकारियों संग मनसुख मंडाविया की बैठक
कोरोना पर स्वास्थ्य अधिकारियों संग मनसुख मंडाविया की बैठक Social Media

कोरोना पर स्वास्थ्य अधिकारियों संग मनसुख मंडाविया की बैठक, दिए यह खास निर्देश

भारत की कोरोना स्थिति पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मीटिंग की, जिसमें नए वेरिएंट को लेकर खास निर्देश दिए और कहा कि, कोविड अभी खत्म नहीं हुआ है।
Published on

दिल्‍ली, भारत। दुनियाभर में वर्तमान में महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण से मचे हाहाकार के बीच एक्‍शन मोड़ में आकर भारत भी सतर्क हो गया एवं आज बुधवार (21 दिसंबर) को भारत की कोरोना स्थिति को लेकर हाई लेवल मीटिंग की गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मीटिंग की है।

कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर सतर्क :

इस दौरान मीटिंग में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर सतर्क रहने का निर्देश दिया है। मीटिंग को लेकर स्‍वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सामने आई जानकारी के अनुसार, ''केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने दुनिया भर में बढ़ते कोरोना के मामलों के मद्देनजर देश में कोरोना की स्थिति और निगरानी, नियंत्रण व प्रबंधन के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली की तैयारियों की समीक्षा की।''

  • साथ ही राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को सलाह दी गई है कि, वे सभी कोविड-19 पॉजिटिव मामलों के सैंपल INSACOG प्रयोगशालाओं में भेजें, ताकि नए वेरिएंट की ट्रैकिंग की सुविधा मिल सके।

  • इसके अलावा विशेष रूप से आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए कोविड-19 के नए वेरिएंट के खिलाफ तैयार और सतर्क रहने के महत्व पर जोर दिया।

  • चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, फ्रांस और अमेरिका जैसे देशों में कोविड-19 मामलों की बढ़ती संख्या को लेकर सतर्क रहने को कहा।

कोविड अभी खत्म नहीं हुआ है, मैंने सभी संबंधित विभागों को सतर्क रहने और निगरानी मजबूत करने का निर्देश दिया है। मैं लोगों से कोविड वैक्सीन लेने का भी आग्रह करता हूं। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया

निगरानी प्रणाली को मजबूत करने का निर्देश :

मीटिंग में डॉ. मनसुख मंडाविया ने भारतीय SARS-CoV-2 INSACOG नेटवर्क के माध्यम से वेरिएंट को ट्रैक करने के लिए पॉजिटिव केस सैंपल के पूरे जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए निगरानी प्रणाली को मजबूत करने का भी निर्देश दिया, ताकि देश में चल रहे नए वेरिएंट का समय पर पता लगाया जा सके।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com