Manipur Election 2022 : ओकराम इबोबी ने डाला वोट, कहा- 'कांग्रेस की बनेगी सरकार'

Manipur Election 2022: आज शनिवार को मणिपुर विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे और आखिरी चरण का मतदान शुरू हो गया है। ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह (Okram Ibobi Singh) ने अपना वोट डाला।
Manipur Election 2022
Manipur Election 2022Social Media
Published on
Updated on
2 min read

Manipur Election 2022 : आज शनिवार को मणिपुर विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे और आखिरी चरण का मतदान शुरू हो गया है। छह जिलों की 22 विधानसभा सीटों पर मतदाता 92 उम्मीदवारों का भविष्य तय करने के लिए बढ़ चढ़कर वोटिंग में हिस्सा ले रहे हैं। मतदान सुबह 7 बजे शुरू होगा और शाम चार बजे तक चलेगा। बता दें, विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 28 फरवरी को 38 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था।

पूर्व CM ओकराम इबोबी ने डाला वोट:

आज सुबह-सुबह पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता ओकराम इबोबी सिंह ने विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में थौबल के एक मतदान केंद्र में अपना वोट डाला। ओकराम इबोबी सिंह ने विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदान करने से पहले थौबल में अपने आवास पर पूजा की। बताया गया है कि, इबोबी सिंह काफी पहले ही वोट डालने के लिए कतार में खड़े थे, लेकिन कुछ तकनीकी गड़बड़ी के चलते मतदान शुरू होने में देरी हुई।

ओकराम इबोबी ने कही यह बात:

मतदान करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता ओकराम इबोबी सिंह ने कहा, "मुझे पूर्ण विश्वास है कि, हम इस बार थौबल में 10 में 9 सीट जीत रहे हैं और हम मणिपुर में पूर्ण बहुमत से जीतने वाले हैं।"

मणिपुर के इन क्षेत्रों में हो रहे हैं मतदान:

बता दें कि, मणिपुर में आज जिन 22 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है। उनमें लिलोंग, थौबल, वांगखेम, हीरोक, वांगजिंग तेंथा, खंगाबो, वाबगई, काकचिंग, हियांग्लाम, सुगनू, जिरीबाम, चंदेल (एसटी), तेंगनौपाल (एसटी), फुंग्यार (एसटी), उखरुल (एसटी) चिंगाई (एसटी), करोंग (एसटी), माओ (एसटी), तदुबी (एसटी), तमी (एसटी), तामेंगलोंग (एसटी), और नुंगबा (एसटी) सीटें शामिल हैं।

ये उम्मीदवार हैं प्रमुख:

दूसरे चरण में चुनाव लड़े रहे प्रमुख उम्मीदवारों की बात करें, तो तीन बार राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके कांग्रेस उम्मीदवार ओकराम इबोबी सिंह और पूर्व उपमुख्यमंत्री सीएम गैखांगम गंगमेई की सीट पर सबकी नजरें रहेंगी।

वहीं, भाजपा ने इस चरण में 22, कांग्रेस ने 18, नेशनल पीपल्स पार्टी ने 11, जनता दल (यूनाइटेड) और नागा पीपल्स फ्रंट ने 10-10 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। इनके अलावा 12 निर्दलीय और शिवसेना समेत कई पार्टियों के उम्मीदवार मैदान में हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com