एक शख्स ने नकली मगरमच्छ बनकर परेशान किया असली मगरमच्छ को, तेजी से वायरल हो रहा वीडियो
राज एक्सप्रेस। सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा हैं जिसमे एक शख्स नकली मगरमच्छ (Crocodile) बनकर असली वाले मगरमच्छ को परेशान करते हुए नज़र आ रहा हैं। यह 10 सेकण्ड का वीडियो पूरे सोशल मीडिया पर ट्रैंडिंग में चल रहा है जिस पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं तथा मशवरे दोनों दिए हैं।क्लिप को ट्विटर पर नरेंद्र सिंह नाम के यूजर ने पोस्ट किया था, इसमें दिखाया गया है कि एक शख्स खतरनाक तरीके से मगरमच्छ के करीब जाकर अपनी जान जोखिम में डाल रहा है और मगरमच्छ को बार-बार छेड़ रहा है।
मगरमच्छ का Do Not Disturb मोड ऑन
मगरमच्छ का Do Not Disturb मोड ऑन, एक शख्स का नकली मगरमच्छ बन टांग खींचने का वीडियो वायरल...दरअसल एक शख्स ने मगरमच्छ (Crocodile) का कॉस्ट्यूम पहनकर असली मगरमच्छ को उसके me time में परेशान कर रहा था, जबकि असली मगरमच्छ पानी के बाहर धूप सेंकने आया हुआ था तभी वहां एक मगरमच्छ रूपी इंसान आकर धूप सेक रहे मगरमच्छ को परेशान करने लगा उसके पैर खींचने लगा, वहां मौजूद दूसरे शख्स ने उसका वीडियो बना दिया और इंटरनेट पर अपलोड कर दिया। इस वीडियो पर हजारों लोगों की प्रतिकिया आने लगी कुछ लोगों ने वीडियो को हंसी में उड़ा दिया वहीं कुछ लोगो ने सलाह दी ऐसा न करने के लिए, वहीं कुछ लोगों ने कहा की जानवर को परेशान करना अपराध होता है।
वायरल वीडियो में लगाई जान की बाजी :
इस खतरों के खिलाड़ी ने वीडियो में अपनी जान की बाजी लगाई हैं वीडियो में दिखाया जा रहा हैं की यह शख्स नकली मगरमच्छ बनकर असली मगरमच्छ के साथ छेड़खानी कर रहा है, असली मगरमच्छ तंग आकर उस शख्स पर हमला कर देता तो उस शख्स को बचाने के लिए वहां सुरक्षा या बचाव दल भी मौजूद नहीं था ऐसे वीडियो पर एक व्यक्ति ने मजाक बनाते हुए लिखा- agar asli wala mood mein aa gaya na... to koi nahi bachaa payega tumhe
आपको बता दें कि, इस तरह की घटनाये पहले भी सामने आ चुकी हैं, जिसमे कई बार ट्रैंड (trained) जानवर भी अपना आपा खो देते हैं और लोगो पर हमला कर देते हैं।कुछ समय पहले भी एक घटना सामने आयी थी जिसमे एक कपल अपने शादी के प्री-वेडिंग शूट के लिए एक हाथी के साथ फोटो निकलवा रहा था तभी अचानक हाथी को गुस्सा आया और उस हाथी ने दूल्हे को पटकनी दे दी, दूल्हा बाल - बाल बचा हाथी से खैर, उस शख्स को थोड़ी चोट ही आई थी, ज्यादा हानि नहीं पंहुचा पाया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।