ममता बनर्जी ने ट्रेन हादसे को लेकर रेल मंत्री पर साधा निशाना और सवाल उठाया कि, रेलवे कब 'नींद’ से बाहर आएगा
हाइलाइट्स :
आंध्र प्रदेश में हुए हादसे को लेकर ममता बनर्जी ने रेल मंत्री पर निशाना साधा
ममता बनर्जी ने सवाल उठाया कि, रेलवे नींद से कब बाहर आएगा
साथ ही ममता बनर्जी ने रेल हादसे पर जांच की मांग की
Andhra Pradesh Train Accident : आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में हुए रेल हादसे में सोमवार सुबह मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 14 हो गया। ऐसे में अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आंध्र प्रदेश में हुए हादसे को लेकर रेल मंत्री पर निशाना साधा है और कहा कि, रेलवे नींद से कब बाहर आएगा।
ममता ने की ट्रेन हादसे की जांच की मांग:
आंध्र प्रदेश में हुई ट्रेन दुर्घटना को लेकर ममता बनर्जी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की जमकर आलोचना की और ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने सोमवार को आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में रेल हादसे पर जांच की मांग की साथ ही उन्होंने पूछा कि रेलवे कब नींद से बाहर आएगा।
एक और विनाशकारी रेल टक्कर:
ममता बनर्जी ने कहा- एक और विनाशकारी रेल टक्कर। इस बार आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में हुयी, जिसमें दो यात्री ट्रेनें शामिल थी। हादसे में कई लोगों की मौत हो गई और बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए। उन्होंने पीड़ितों के परिजनों के प्रति एकजुटता जताते हुए शीघ्र बचाव कार्य और घटना की तत्काल जांच की मांग की।
आपको बताते चलें कि, आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में कल अलमांडा-कंकटपल्ली के बीच ये भीषण हादसा हुआ था यहां दो पैसेंजर ट्रेनों में टक्कर हो गई, टक्कर के बाद दोनों पैसेंजर ट्रेनों के कोच पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। इस रेल हादसे में कई लोगों की मौत हुई है, जबकि 50 यात्री घायल हुए हैं विजयनगरम एसपी के मुताबिक हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।