सूरत : गैस रिसाव से हुआ बड़ा हादसा, CM भूपेंद्र पटेल और राहुल गांधी ने जताया दुःख

गुजरात के सूरत से भी एक बड़े हादसे की खबर सामने आ गई है। यह हादसा सूरत जिले में एक रसायन से भरे टैंकर से हुए गैस के रिसाव के चलते हुआ। इस हादसे में अब तक छह लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है।
सूरत : गैस रिसाव से हुआ बड़ा हादसा
सूरत : गैस रिसाव से हुआ बड़ा हादसाSyed Dabeer Hussain - RE
Published on
Updated on
3 min read

गुजरात, भारत। भारत में एक बार फिर कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते हड़कंप मचना शुरू हो गया है। ऐसे हालातों के बीच देशभर से आये दिन अलग-अलग तरह की दुर्घटनाओं कहर भी जारी है क्योंकि देशभर के राज्यों से पिछले साल लगातार किसी न किसी हादसे की खबर सामने आती रही हैं। वहीं, अब इस साल भी यह सिलसिला शुरू हो गया है क्योंकि, आज गुरुवार को ही दिल्ली के बाद गुजरात के सूरत से भी एक बड़े हादसे की खबर सामने आ गई है। यह हादसा सूरत जिले में एक रसायन से भरे टैंकर से हुए गैस के रिसाव के चलते हुआ। इस हादसे में अब तक छह लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है।

गैस के रिसाव से हुआ बड़ा हादसा :

दरअसल, आज ही दिल्ली के एक मार्किट से आग लगने की खबर सामने आई थी। वहीं, अब गुजरात के शहर सूरत से एक गैस रिसाव की बड़ी खबर सामने आयी है। इस हादसे के तहत फैक्ट्री के पास खड़े रसायन से भरे टैंकर से अचानक गैस का रिसाव होना शुरू हो गया। इस जहरीले धुएं के चलते कारखाने के 6 मजदूरों की मौत हो गई जबकि, 22 अन्य मजदूरों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। इन सभी को ‘न्यू सिविल हॉस्पिटल’ में भर्ती करा दिया गया है। इस हादसे की खबर पुलिस और बचाव दल को मिलते ही वह घटना स्थल पर पहुंचे और राहत बचाव का कार्य शुरू किया। सूरत नगर निगम (SMC) के प्रभारी मुख्य दमकल अधिकारी बसंत पारीक ने बताया है कि, 'हादसे के समय सभी मजदूर सचिन औद्योगिक क्षेत्र स्थित रंगाई कारखाने में सो रहे थे।

राहुल गांधी ने की जाँच की मांग :

खबरों की मानें तो, यह गैस इतनी जहरीली थी कि इसका धुआं मात्र सांस लेते समय शरीर में जाने से लगभग 25-26 मजदूर बेहोश हो गए, गैस का यह धुआं कारखाने के पास खड़े एक टैंकर से निकल रहा था। दमकल विभाग ने कुछ देर बाद जब गैस का रिसाव रोकने के लिए टैंकर के ‘वॉल्व’ को बंद किया तब अफरातफरी मचना बंद हुई। उधर सिविल अस्पताल के रेजिडेंट चिकित्सा अधिकारी ओंकार चौधरी ने बताया है कि, ‘‘छह मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि 22 अन्य का इलाज चल रहा है।’’ इस घटना पर कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने दुख व्यक्त करते हुए मामले की जांच करने की मांग की है। राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा,

“सूरत में हुए गैस लीक हादसे से जिनके प्रियजनों की जान गईं, उन्हें शोक संवेदनाएं। अन्य पीड़ितों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। भविष्य में ऐसे हादसे रोकने के लिए सही जांच होनी चाहिए।”

राहुल गांधी

SMC की प्रेस विज्ञप्ति ;

SMC द्वारा इस मामले में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है। जिसमें बताया गया है कि, 'टैंकर से रसायन को अवैध रूप से निकालने का काम किया जा रहा था, तभी उसमें से जहरीली गैस का रिसाव हुआ और वह आसपास के इलाकों में फैल गई। इससे रंगाई एवं छपाई मिल और आसपास के इलाकों में मौजूद 26 मजदूर बेहोश हो गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। इलाके में दो कुत्तों की भी मौत हो गई। नगर निकाय ने कहा कि एहतियाती तौर पर आसपास के इलाके के कुछ लोगों को वहां से निकाला गया है।'

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने जताया दुःख :

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट कर लिखा, ‘‘सूरत में गैस रिसाव के कारण कई लोगों की मौत हो गई। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें और उनके परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति दें। पीड़ितों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com