राज एक्सप्रेस। कोरोना महामारी से बचाव के लिए लॉकडाउन होने के बाद भी कोविड-19 का कहर बढ़ता ही जा रहा है और देश में इस वायरस के कारण सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है, यहां कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। इसी बीच महाराष्ट्र के मुंबई से एक मामला समाने आया है कि, यहां DHFL समूह के वधावन परिवार के सदस्यों ने देश में जारी लॉकडाउन का उल्लंघन किया है।
राज्य में लॉकडाउन जारी होने के बावजूद भी यस बैंक घोटाले से सुर्खियों में आए वधावन परिवार के 23 लोग मुंबई से महाबलेश्वर जाने की जानकारी सामने आई है। इस मामले पर ये बताया जा रहा है कि, वधावन परिवार को इसके लिए स्पेशल परमिशन दी गई थी।
स्थानीय लोगों ने किया विरोध :
जब DHFL समूह के प्रमोटर्स कपिल वाधवान और उनके परिवार के सदस्य घूमने के लिए मुंबई से महाबलेश्वर पहुंचे, तो वहां स्थानीय लोगों ने विरोध किया। उनके विरोध किए जाने के बाद इन सभी लोगों को महाबलेश्वर में ही क्वॉरन्टीन किया गया है।
वहीं, इस मामले को लेकर जब मुंबई में हड़कंप मचा तो राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गंभीरता से लेते हुए गृह मंत्री अनिल देशमुख को निजी तौर पर इसे देखने के लिए कहा है।
गृहमंत्री अनिल देशमुख ने ट्वीट किया :
मामले के सामने आने के बाद महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने ट्वीट करते हुए लिखा- लॉकडाउन में कैसे इन्हें महाबलेश्वर जाने की इजाजत मिली, इसकी जांच होगी।
सभी पर एफआईआर दर्ज :
महाराष्ट्र सरकार का गृह विभाग द्वारा लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। इस मामले में फैमिली मेंबर्स समेत वधावन पर सतारा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। हैरानी वाली बात तो ये है कि, प्रमुख सचिव गृह अमिताभ गुप्ता ने अनुमति वाला पत्र जारी किया था, अमिताभ गुप्ता को कंपलसरी लीव पर भेज दिया गया है एवं इन सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।