#ShivSenaCheatsMaharashtra- भाजपा से गठबंधन तोड़ने पर नाराज़ लोग

शिवसेना ने मुख्यमंत्री पद की मांग को लेकर भाजपा के साथ गठबंधन से हाथ पीछे खींच लिए हैं। वहीं भाजपा के सरकार बनाने से इनकार करने के बाद ट्रेंड कर रहा है #ShivSenaCheatsMaharashtra
शिवसेना के प्रमुख नेता उद्धव ठाकरे
शिवसेना के प्रमुख नेता उद्धव ठाकरेट्विटर
Published on
Updated on
3 min read

राज एक्सप्रेस। महाराष्ट्र में राजनैतिक सुगबुगाहट थमने का नाम नहीं ले रही। चुनाव परिणामों के बाद से वहां उथल-पुथल मची हुई है। परिणामों में सबसे बड़ा दल बनकर उभरे भाजपा के सरकार बनाने से इनकार करने के बाद राजनीति और अधिक गर्मा गई है। इस ही बीच 11 नवंबर की सुबह से ट्विटर पर #ShivSenaCheatsMaharashtra ट्रेंड कर रहा है।

इसके बीच शिवसेना को कांग्रेस और एनसीपी का समर्थन मिलने की खबरें भी सामने आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब से थोड़ी देर में शिवसेना राज्यपाल से मिल सकती है।

महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा लेकिन मुख्यमंत्री पद की लड़ाई में दोनों दल अलग हो गए हैं। इस कारण लोग उन्हें महाराष्ट्र से धोखा करने का ज़िम्मेदार ठहरा रहे हैं।

एक ट्विटर यूज़र ने लिखा कि साल 1995 में भाजपा ने 65 सीटें जीती थीं और शिवसेना ने 73 तब भाजपा ने शिवसेना के मुख्यमंत्री को स्वीकार किया था तो अब जब साल 2019 में भाजपा ने 105 सीटें जीती हैं और शिवसेना को 56 सीटें मिली हैं तो अब शिवसेना मुख्यमंत्री पद के लिए भाजपा को धोखा दे रही है।

राज्यपाल ने भाजपा से सरकार बनाने के लिए पूछा था, लेकिन रविवार को हुई कोर कमेटी की बैठक के बाद भाजपा ने राज्यपाल को सूचित किया कि वह सरकार नहीं बनाएंगे। भाजपा के पास सिर्फ 105 विधायक हैं और कुछ निर्दली विधायकों का समर्थन भी है लेकिन ये आंकड़ा बहुमत से काफी दूर है।

इसके बाद राज्यपाल ने दूसरी बड़ी पार्टी शिवसेना को सरकार बनाने का आमंत्रण दिया है। शिवसेना के पास आज शाम 7.30 बजे तक अपना दावा पेश करने का वक्त है।

राज्य में 288 विधानसभा सीटें हैं। जिनमें से 105 भाजपा ने जीतीं, 56 शिवसेना, 54 एनसीपी और 44 कांग्रेस के नाम रहीं। कोई भी सरकार बनाने के आंकड़े के करीब नहीं है इसलिए जोड़-तोड़ की राजनीति शुरू हो गई है।

शिवसेना कोटे से मोदी कैबिनेट मंत्री अरविंद सावंत ने इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने के बाद दिल्ली में सावंत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि, 'लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा अध्यक्ष और शिवसेना प्रमुख के बीच 50-50 फॉर्मूला तय हुआ था, जिसमें सीएम पद भी शामिल था लेकिन भाजपा ने इस बात को नकारा है जिससे ठाकरे परिवार को ठेस पहुंची। हालात खराब हो गए हैं और अब हमारा गठबंधन नहीं रहा। ऐसे माहौल में मैं कैबिनेट में रहूं, यह उचित नहीं है इसलिए मैंने अपना त्यागपत्र प्रधानमंत्री को सौंप दिया है।'

मुंबई में एनसीपी कोर कमेटी की बैठक खत्म होने के बाद एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा था कि, 'वो कांग्रेस के फैसले का इंतजार करेंगे, उसके बाद ही अपना निर्णय लेंगे। कांग्रेस के साथ आए बिना कोई विकल्प नहीं बन सकता है इसलिए कांग्रेस का फैसला होते ही हम अपना फैसला लेंगे।'

नवाब मलिक ने ये भी कहा था कि, 'हमारी पार्टी वैकल्पिक सरकार बनाने के लिए तैयार है, लेकिन कांग्रेस से चर्चा के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।'

इस सबके बीच शिवसेना सांसद संजय राउत की तबीयत खराब हो गई है। उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

#ShivSenaCheatsMaharashtra के साथ ही ट्विटर पर आज #shivsenacheatsbalasaheb और #MaharashtraWithShivsena भी ट्रेंड कर रहा है।

#ShivSenaCheatsMaharashtra के साथ 1 लाख 74 हज़ार से भी अधिक ट्वीट्स हुए तो वहीं #shivsenacheatsbalasaheb से लगभग 16 हज़ार ट्वीट्स हुए हैं।

ट्विटर पर लोग कई तरह की बातें कर रहे हैं। कोई शिवसेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे को याद कर रहा है तो कोई तात्कालिक अध्यक्ष आदित्य ठाकरे का मज़ाक उड़ा रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com