महाराष्ट्र ने नंदुरबार में PM Modi की जनसभा
जनसभा के दौरान कांग्रेस पर किया जोरदार हमला
कहा - कांग्रेस की हालत चोर मचाए शोर जैसी
नंदुरबार, महाराष्ट्र। नंदुरबार लोकसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने चुनाव प्रचार के दौरान एक जनसभा में कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस की हालत चोर मचाए शोर जैसी हो गई है। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बड़े -बड़े आरोपों की बारिश कर दी। यही नहीं, उन्होंने कांग्रेस-शिवसेना(यूबीटी)-एनसीपी(शरद पवार) वाले महाविकास अघाड़ी गठबंधन पर भी निशाना साधा और कहा कि यह आरक्षण के महा भक्षण का महा अभियान चला रहे है। जनसभा संबोधन के शुरुआत में उन्होंने देशवासियों को अक्षय तृतीया और आखा तीज की शुभकामनयाएं भी दी। आपको बता दें कि, लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में महारष्ट्र की 11 सीटों पर मतदान होना जिसमे से एक नंदुरबार भी है। भाजपा ने यहां से मौजूदा सांसद हीना गावित और कांग्रेस ने अपने बड़े आदिवासी नेता और अक्कलकुवा से विधायक के.सी पदवी के बेटे अधिवक्ता गोवाल पदवी को टिकट दिया है।
कांग्रेस की हालत चोर मचाए शोर जैसी - नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर इलज़ाम लगाया की कांग्रेस झूठ की फैक्ट्री है और उनकी हालत चोर मचाए शोर जैसी हो गई है। पीएम मोदी ने कहा कि 'कांग्रेस जानती है कि विकास के मामले में वे मोदी का मुकाबला नहीं कर सकते और इसलिए उन्होंने इस चुनाव में झूठ की 'फैक्ट्री' खोल ली है। उन्होंने कहा कि आरक्षण को लेकर कांग्रेस की हालत ऐसी है 'चोर मचाये शोर' की तरह। धर्म आधारित आरक्षण बाबासाहेब अम्बेडकर के सिद्धांत के खिलाफ है, यह संविधान बनाने वालों की पीठ में छुरा घोंपने जैसा है, यह एक ऐसा पाप है जिसे मापा नहीं जा सकता। प्रधानमंत्री ने आगे कांग्रेस की मानसिकता पर कटाक्ष करते हुए कहा कि "कांग्रेस की मानसिकता देखिए। राम के देश में वे राम मंदिर को राष्ट्रविरोधी बता रहे हैं। जो लोग सरकारी इफ्तारी का आयोजन करते हैं, वे कब्रों की शोभा बढ़ाते हैं।
पीएम मोदी महाविकास अघाड़ी को लिया आड़े हाथ :
पीएम मोदी ने कांग्रेस-शिवसेना(यूबीटी)-एनसीपी(शरद पवार) वाले महाविकास अघाड़ी गठबंधन पर भी हमला किया और कहा कि ये महा अघाड़ी, आरक्षण के महा भक्षण का महा अभियान चल रहा है', जबकि एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण की रक्षा के लिए, मोदी 'आरक्षण के महा आरक्षण का'' महायज्ञ कर रहा है।'' लेकिन वे जवाब नहीं दे रहे हैं। मेरी चुनौती पर कांग्रेस की चुप्पी दर्शाती है कि उनके पास एक छिपा हुआ एजेंडा है। प्रधानमंत्री ने आगे कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा कि "मैं इसे पूरी जिम्मेदारी के साथ कहना चाहता हूं, चाहे वह एससी, एसटी या ओबीसी हो, 'वंचित का जो अधिकार है, मोदी उसका चौकीदार है। जब मोदी जैसा चौकीदार हो, किसने अपनी माँ का दूध पिया है जो आपका हक छीन सकता है।"
आपको बता दें कि, लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में महाराष्ट्र की 11 लोकसभा सीटों नंदुरबार, जलगांव, रावेर, जालना, औरंगाबाद, मावल, पुणे, शिरूर, अहमदनगर, शिरडी और बीड में मतदान होना है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।