Baramati में नंद-भाभी की टक्कर, Supriya Sule और Sunetra Pawar का आज नामांकन

Baramati लोकसभा सीट से आज Supriya Sule और Sunetra Pawar नामांकन पत्र दाखिल कर रही हैं। यहां तीसरे चरण में 7 मई को चुनाव होने हैं।
Supriya Sule vs Sunetra Pawar from Baramati
Supriya Sule vs Sunetra Pawar from BaramatiRaj Express
Author:
Shreya N
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स:

  • पहली बार चुनाव लड़ रही अजीत पवार की पत्नि सुनेत्रा पवार।

  • सुप्रिया सूले बारामती लोकसभा सीट से 3 बार की लोकसभा सांसद।

  • अजीत पवार और सुनेत्रा पवार ने नामांकन से पहले किये गणपति दर्शन।

बारामती, महाराष्ट्र। महाराष्ट्र की Baramati लोकसभा सीट से आज सिटिंग एमपी Supriya Sule और NCP (अजीत गुट) की Sunetra Pawar का नामांकन पत्र दाखिल करने का दिन है। शरद पवार से अलग होकर BJP के साथ गठबंधन बनाने वाले Ajit Pawar ने NCP के गढ़ बारामती से अपनी ही बहन सुप्रिया सूले के सामने पत्नि सुनेत्रा पवार को मैदान में उतारा है। सुनेत्रा पवार इस चुनाव के साथ राजनीति में अपना डेब्यू कर रही हैं। कभी चुनाव प्रचार और अन्य स्थानों में साथ-साथ दिखने वाली सुप्रिया और सुनेत्रा की नंद-भाभी की जोड़ी अब एक दूसरे के आमने-सामने खड़ी हैं।

नामांकन से पहले किये गणपती दर्शन

नामांकन भरने से पहले Sunetra Pawar अपने पति और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार के साथ पुणे के दगड़ूसेठ हलवाई गणपति मंदिर दर्शन करने पहुंची। दोनों ने यहां भगवान की आरती और पूजा की। बारामती से NDA की उम्मीदवार सुनेत्रा पवार ने कहा- आज मेरे लिए बड़ा दिन है इसलिए भगवान से लोगों की सेवा और चुनाव में जीत के लिए आशीर्वाद मांगा। इसके अलावा सुनेत्रा पवार ने कहा कि उन्होंनें पीएम नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की भी प्रार्थना की।

बारामती की जनता मेरे साथ: सुप्रीया सूले

नामांकन भरने से पहले सिटिंग एमपी और शरद पवार की बेटी Supriya Sule ने बारामती से जीत का आत्मविश्वास दिखाया। उन्होंने कहा- मेरा काम और मेरिट देखकर बारामती की माय-बाप जनता जरुर मेरे साथ खड़ी रहेगी, ऐसा मेरा विश्वास है। इसके अलावा सूले ने अपने क्षेत्र में बढ़ती पानी की समस्या का भी जिक्र किया और कहा कि प्रशासन को इस दिशा में ध्यान देना चाहिए। सुप्रिया सूले भी आज ही अपना नामांकन दाखिल करेंगी। नामांकन के ठीक पहले, सुप्रिया सूले ने बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प हार चढ़ाकर श्रद्धांजली भी दी।

चौथी बार बारामती से चुनाव लड़ रही सूले

सुप्रिया सूले बारामती की सिटिंग एमपी है। शरद पवार की बेटी ने साल 2009 में पहली बार बारामती से लोकसभा चुनाव लड़ा था। 2009, 2014 और 2019 में इस सीट पर सूले की जीत हुई। यह शरद पवार की परंपरागत सीट रही है। वे यहां से 5 बार सांसद चुन कर आए हैं। इसके अलावा एक बार अजित पवार भी बारामती के सांसद रहे हैं। ऐसे में शरद पवार से अलग होने के बाद, अजीत पवार ने पत्नि सुनेत्रा पवार को मैदान पर उतारा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com