Firing Case : सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में बदमाशों की हुई पहचान, समन जारी

Salman Khan's House Firing Case : पुलिस ने सलमान खान के अपार्टमेंट के आस-पास वाले सभी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जिसमें हवाई फायरिंग करने वालों की फुटेज सामने आई।
Firing Case : सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वालों की हुई पहचान
Firing Case : सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वालों की हुई पहचानRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइटस

  • CCTV कैमरे की फुटेज में सामने आई हवाई फायरिंग करने वालों तस्वीर।

  • पुलिस ने दोनों बदमाशों से पूछताछ के लिए जारी किया समन।

Salman Khan's House Firing Case : महाराष्ट्र। बॉलीवुड के अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) के घर के बाहर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने दोनों अज्ञात बदमाशों की पहचान कर ली है और उन्हें पूछताछ करने के लिए जारी कर दिया है। दरअसल, पुलिस ने अपार्टमेंट के आस-पास वाले सभी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जिसमें हवाई फायरिंग करने वालों की फुटेज सामने आई।

दरअसल मुंबई क्राइम ब्रांच सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले की जांच कर रही है। मामले की गंभीरता को समझते हुए क्राइम ब्रांच ने जांच करने के लिए 10 से अधिक टीमों को तैनात किया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार क्राइम ब्रांच ने नवी मुंबई से दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है और फिलहाल उनसे पूछताछ कर रही है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, क्राइम ब्रांच की टीम ने सलमान खान पर फायरिंग मामले में दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों को नवी मुंबई इलाके से गिरफ्तार किया और क्राइम ब्रांच की टीम उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इससे पहले खबर आई थी कि दोनों संदिग्धों में से एक गुरुग्राम का अपराधी है। वह हरियाणा में कई हत्याओं और डकैतियां करने के लिए कुख्यात था और एक व्यापारी सचिन मुंजाल की हत्या में भी उस पर संदेह है।

गौरतलब है कि, बीते दिन रविवार को अलसुबह बॉलीवुड के एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के घर के बाहर लगभग तीन से चार राउन्ड फ़ाइरिंग हुई जिसके बाद हड़कंप मच गया। इसके बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अभिनेता सलमान खान से फोन पर बात की और उनकी सुरक्षा बढ़ाने की सलाह दी। पूरी खबर पढ़नें के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें

Firing Case : सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वालों की हुई पहचान
Salman Khan से मुख्यमंत्री शिंदे ने की बात, FIR दर्ज, घर के बाहर बढ़ाई सुरक्षा

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com