संजय राउत बोले- फाइनल वानखेड़े स्टेडियम में होता तो जीत जाते, पर्दे के पीछे BJP का बहुत बड़ा गेम प्लान चल रहा
हाइलाइट्स :
ICC विश्व कप फाइनल में हार पर शिवसेना सांसद संजय राउत की टिप्पणी
क्रिकेट टीम बहुत होनहार और कामयाब है, लेकिन फाइनल में हम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हार गए: संजय राउत
संजय राउत बाेले- पर्दे के पीछे भाजपा का बहुत बड़ा गेम प्लान चल रहा था
मुंबई, भारत। ICC विश्व कप फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम की हार के बाद सियासी पारा चढ़ गया है। अब आज सोमवार को इस मैच को लेकर शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत की टिप्पणी सामने आई है।
इस दौरान ICC विश्व कप फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम की हार पर शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने अपने बयान में कहा, "हमारी क्रिकेट टीम बहुत होनहार और कामयाब टीम है। रोहित शर्मा के नेतृत्व में हमने 10 मैच अच्छे से खेले लेकिन फाइनल में हम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हार गए। लोग कहते हैं कि फाइनल वानखेड़े स्टेडियम में होता तो जीत जाते।''
सरदार वल्लभभाई स्टेडियम का नाम बदलकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम बना दिया ताकि वहां वर्ल्ड कप जीतें तो ये संदेश जाए कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थे, इसलिए विश्व कप जीता है। ये पर्दे के पीछे भाजपा का बहुत बड़ा गेम प्लान चल रहा था।
शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत
तो वहीं, बीते दिन गुजरात स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले विश्वकप फाइनल खेल से पहले भी शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने अपनी प्रतिक्रिया में PM मोदी समेत भाजपा के कई नेताओं पर चुटकी लेते हुए कहा था कि, हर चीज पर राजनीतिक कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है। पीएम मोदी बॉलिंग तो अमित शाह बैटिंग करेंगे और बीजेपी नेता बाउंड्री पर खड़े रहेंगे। आजकल इस देश में कुछ भी होता रहता है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।