संजय राउत का सरकार पर तंज
संजय राउत का सरकार पर तंजSocial Media

रिपीट ऑफ पुलवामा करार देते हुए संजय राउत ने साधा निशाना- सरकार हमले की घटनाओं पर वोट बटोरना चाहती है

शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत ने आंतकी हमले को रिपीट ऑफ पुलवामा करार देते हुए सरकार पर निशाना साधा और कहा कि, जवानों पर हमले की भनक तक सरकार को नहीं लग रही है।
Published on

हाइलाइट्स :

  • पुंछ आतंकी हमले में जवानों की शहादत पर संजय राउत का सरकार पर निशाना

  • संजय राउत ने आतंकी हमले को रिपीट ऑफ पुलवामा करार दिया

  • हम पूंछ के बारे में सवाल करेंगें तो हमें देश से निकाला जायेगा: संजय राउत

महाराष्‍ट्र, भारत। जम्‍मू कश्मीर के पुंछ जिले में हुए आतंकी हमले में जवानों की शहादत को लेकर आज शुक्रवार को शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत ने सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया है कि, जवानों पर हमले की भनक तक सरकार को नहीं लग रही है। साथ ही इस हमले को रिपीट ऑफ पुलवामा करार दिया है।

शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत ने कहा- कश्मीर में हमारे जवानों पर हमला हो रहा है। सरकार को खबर भी नहीं है। केंद्र सरकार आतंकी हमले की घटनाओं पर वोट बटोरना चाहती है। "पूंछ में जो हमला हुआ है वह रिपीट आफ पुलवामा है। क्या सरकार फिर पुलवामा जैसे घटना पर वोट मांगना चाहती है, अगर आपने 370 को हटाया है, तो देखिये क्या हो रहा है। आप देखिये दो महीने में कितने जवानों की शहादत हुई, सरकार क्या कर रही है?

हम पूंछ के बारे में सवाल करेंगें तो हमें देश से निकाला जायेगा। ये बहुत ही गंभीर विषय है। यहां संसद में लोग घुसकर हमला करते हैं, उन्हें (भाजपा) उसकी खबर नहीं है। वहीं कश्मीर में आतंकी घुसकर हमारे जवानों पर हमला करते हैं, उन्हें उसकी भी खबर नहीं है... कल का हमला पुलवामा हमले की पुनरावृत्ति है... वे (भाजपा) 370 हटाने का जश्न मना रहे हैं। जवानों की रक्षा कौन करेगा?"

शिवसेना सांसद संजय राउत

बता दें कि, पुंछ के सुरनकोट इलाके में कल आतंकवादियों ने सेना के दो वाहनों पर घात लगाकर हमला किया, जिसमें 5 जवान शहीद एवं 2 जवान घायल हुए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com