ट्रक ड्राइवरों के विरोध पर बोले संजय राउत- तनाव की स्थिति है, हिट एंड रन मामला काफी गंभीर होता है

मुंबई: हिट-एंड-रन मामलों पर नए कानून के खिलाफ ट्रक ड्राइवरों के विरोध पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा, पूरे देश में हड़ताल हो रही है। तनाव की स्थिति है... हिट एंड रन मामला काफी गंभीर होता है।
ट्रक ड्राइवरों के विरोध पर बोले संजय राउत
ट्रक ड्राइवरों के विरोध पर बोले संजय राउतRaj Express
Published on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • संजय राउत बोले- केंद्र से चर्चा करना आवश्यक है, हिट एंड रन बहुत गंभीर प्रकार का मामला है। 

  • यदि मामला बढ़ा तो इसका खामियाजा आम आदमी को भुगतना पड़ेगा: संजय राउत

मुंबई, महाराष्‍ट्र। शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत का आज बुधवार को ताजा बयान आया, जिसमें उन्‍होंने हिट-एंड-रन मामलों पर नए कानून के खिलाफ ट्रक ड्राइवरों के विरोध को लेकर सरकार को निशाने पर लेते हुए यह टिप्‍पणी दी है।

हिट एंड रन मामला काफी गंभीर होता है :

दरअसल, हिट-एंड-रन मामलों पर नए कानून के खिलाफ ट्रक ड्राइवरों के विरोध पर शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा है कि, "पूरे देश में हड़ताल हो रही है। तनाव की स्थिति है, हिट एंड रन मामला काफी गंभीर होता है। मैं उसका समर्थन नहीं करूंगा लेकिन जैसे कानून बनाया है उस पर चर्चा करनी चाहिए थी। आप कोई भी कानून बनाकर हम (विपक्ष) पर थोप देते हैं, उस पर चर्चा तो करो।"

बता दें कि, ट्रक चालकों की हड़ताल का असर जीवनावश्यक वस्तुओं आपूर्ति पर पड़ा है। हिट-एंड-रन मामलों पर ट्रक चालक सड़कों पर उतर आए हैं। इस बीच शिवसेना पक्ष के नेता व सांसद संजय राउत ने राज्य और केंद्र सरकार को महत्वपूर्ण सलाह देते हुए कहा है कि, राज्य सरकार को तत्काल कदम उठाने की आवश्यकता है। इस बारे में केंद्र से चर्चा करना आवश्यक है। हिट एंड रन बहुत गंभीर प्रकार का मामला है। उनसे असहमत होने का कोई कारण नहीं है। लेकिन राज्य में जो स्थिति उत्पन्न हुई है वह अभूतपूर्व है। यदि मामला बढ़ा तो इसका खामियाजा आम आदमी को भुगतना पड़ेगा। महाराष्ट्र में वाहन चालक सड़कों पर उतर आए हैं और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

पेट्रोल पंप पर अफरा-तफरी का माहौल है, लंबी कतारें लगी हुई हैं। ट्रक बंद हैं। हमारे राज्य में पानी से लेकर दूध, सब्जी, अनाज तक की आपूर्ति हुई है। संजय राऊत ने यह भी सलाह दी कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार को निजी तौर पर इसपर ध्यान देना चाहिए।

शिवनेता नेता संजय राउत

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com