Pune Mukti Shatabdi Yatra : रणदीप हुडा ने स्वातंत्र्यवीर सावरकर मुक्ति शताब्दी यात्रा को दिखाई हरी झंडी
हाइलाइट्स
रणदीप हुड्डा ने यरवदा सेंट्रल जेल से स्वातंत्र्यवीर सावरकर मुक्ति शताब्दी यात्रा को किया रवाना।
अभिनेता रणदीप ने कहा, मैं इसका हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं।
शाम को मुंबई के स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रधि स्मारक पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन।
Swatantryaveer Savarkar Mukti Shatabdi Yatra Pune : महाराष्ट्र। स्वातंत्र्यवीर सावरकर की 14 साल के कठोर कारावास के बाद मुक्ति की 100वीं वर्षगांठ आज 6 जनवरी, 2024 को है। इस अवसर पर बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुडा ने शनिवार को पुणे की यरवदा सेंट्रल जेल से स्वातंत्र्यवीर सावरकर मुक्ति शताब्दी यात्रा को हरी झंडी दिखाई है। अभिनेता रणदीप हुड्डा ने कहा, आज एक ऐतिहासिक दिन है, जब स्वातंत्र्यवीर सावरकर को जेल से रिहा किया गया था। आज 100 साल पूरे हो गए हैं। मैं इसका हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं।
जानकारी के अनुसार, यह स्वसंत्रा सावरकर राष्ट्रीय स्मारक की तरफ से आयोजित की जा रही है। ये यात्रा येरवडा जेल से कर्वे रोड तक निकाली जाएगी जहाँ स्वातंत्र्यवीर सावरकर स्मारक पर इस यात्रा का लोगों द्वारा स्वागत किया जायेगा। स्वागत के बाद यात्रा फर्ग्युसन कॉलेज तक जायेगी। शाम 7 बजे मुंबई के स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रधि स्मारक पर भी एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग शामिल होंगे। वाशी, ठाणे, मुलुंड जैसी कुछ जगहों पर स्वतंत्रता के नायक सावरकर का नमन किया जाएगा।
हिंदू संगठनों और कार्यकर्ताओं की भागीदारी
यात्रा में मुंबई, पुणे, पिंपरी, चिंचवड़, निगड़ी आदि स्थानों के कई हिंदू संगठन और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में दोपहिया और चार पहिया वाहनों के साथ भाग लिया है। बालगंधर्व चौक, कर्वे रोड पर स्वातंत्र्यवीर सावरकर स्मारक पर यात्रा का स्वागत किया, उसके बाद फर्ग्यूसन कॉलेज के पास यात्रा समाप्त होगी।
कई गणमान्य रहें उपस्थित
यात्रा में स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक मुंबई के अध्यक्ष प्रवीण दीक्षित (पूर्व पुलिस महानिदेशक), कार्याध्यक्ष रणजीत सावरकर, कोषाध्यक्ष मंजिरी मराठे, भाजपा नेता सुनील देवधर, मेधा कुलकर्णी, सावरकर व्याख्याता और अभिनेता शरद पोंक्ष और अभिनेता शामिल हुए। इस अवसर पर अभिनेता रणदीप हुडा के साथ ही राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र के कई लोग मौजूद रहे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।