महाराष्ट्र के सोलापुर में PM नरेंद्र मोदी, विभिन्न परियोजनाओं का किया शुभारंभ

महाराष्ट्र के सोलापुर में आज PM मोदी एक कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां उन्‍होंने विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ किया है।
महाराष्ट्र के सोलापुर में PM नरेंद्र मोदी, विभिन्न परियोजनाओं का किया शुभारंभ
महाराष्ट्र के सोलापुर में PM नरेंद्र मोदी, विभिन्न परियोजनाओं का किया शुभारंभRaj Express
Published on
Updated on
3 min read

हाइलाइट्स :

  • महाराष्ट्र दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • CM एकनाथ शिंदे ने PM मोदी को सम्मानित किया

  • पीएम नरेंद्र मोदी ने सोलापुर में विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ किया

महाराष्ट्र, भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को महाराष्ट्र दौरे पर है। इस दौरान वे सोलापुर में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने PM नरेंद्र मोदी को सम्मानित किया। इस मौके पर CM एकनाथ शिंदे के अलावा राज्यपाल रमेश बैस और डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस और अजित पवार मौजूद रहे। तो वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र को विभिन्न परियोजनाओं की सौगात दी है।

दरअसल, सोलापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना, शहरी की कुछ लाभार्थियों को घर की चाबी सौंपी गई एवं AMRUT 2.0 योजना का उद्घाटन किया। इसके अलावा कार्यक्रम को संबोधित कर PM मोदी ने कहा, ''ये समय हम सभी के लिए भक्ति-भाव से भरा हुआ है। 22 जनवरी को वो ऐतिहासिक क्षण आने वाला है, जब हमारे भगवान राम अपने भव्य मंदिर में विराजने जा रहे हैं। हमारे आराध्य के दर्शन टेंट में करने की दशकों पुरानी पीड़ा अब दूर होने जा रही है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले कुछ संतों के मार्ग दर्शन में मैं अपने यम नियमों में व्यस्त हूं और मैं उसका कठोरता से पालन कर रहा हूं। ये भी संयोग है कि मेरे अनुष्ठान की शुरुआत महाराष्ट्र के नासिक से पंचवटी की भूमि से हुई।''

आज महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों में 2,000 करोड़ रुपये की 7 अमृत परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया है। मैं इस विशेष अवसर पर महाराष्ट्र के लोगों को बधाई देता हूं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

आगे उन्‍होंने कहा कि, ''मुझे खुशी है कि सोलापुर के हजारों गरीबों और मजदूर साथियों के लिए हमने जो संकल्प लिया था, वह आज पूरा हो रहा है। आज पीएम आवास योजना के तहत बनी देश की सबसे बड़ी सोसाइटी का लोकार्पण हुआ है। मैं आज देखकर आया और मैंने सोचा काश... मुझे भी बचपन में ऐसे घर में रहने का मौका मिला होता। हमारी सरकार पहले दिन से प्रयास कर रही है कि श्रीराम के आदर्शों पर चलते हुए देश में सुशासन हो, देश में ईमानदारी का राज हो। ये रामराज्य ही है जिसने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की प्रेरणा दी है।''

  • 2014 में सरकार बनते ही मैंने कहा था, 'मेरी सरकार गरीबों के लिए समर्पित सरकार है।' इसलिए हमने एक के बाद एक ऐसी योजनाएं लागू कीं, जिससे गरीबों की मुश्किलें कम हों और उनका जीवन आसान बने।

  • दो प्रकार के विचार रहते हैं- एक राजनीतिक उल्लू सीधा करने के लिए लोगों को भड़काते रहो। हमारा मार्ग है... Dignity of labour. आत्मनिर्भर श्रमिक। गरीबो का कल्‍याण

  • हमारे देश में लंबे समय तक गरीबी हटाओ के नारे लगते रहे लेकिन गरीबी नहीं हटी। गरीबों के नाम पर योजनाएं तो बनाई जाती थीं, लेकिन उनका लाभ गरीबों को नहीं मिलता था। उनके हक का पैसा बिचौलिये लूट जाते थे। पहले की सरकारों की नीति, नीयत और निष्ठा कठघरे में थी।

  • विश्वकर्मा साथियों का जीवन बदलने के लिए हमने ''पीएम विश्वकर्मा योजना'' बनाई है। इस योजना के तहत इन साथियों को ट्रेनिंग दी जा रही है, आधुनिक उपकरण दिए जा रहे हैं।

  • विकसित भारत के निर्माण के लिए आत्मनिर्भर भारत बनाना जरूरी है, और आत्मनिर्भर भारत बनाने में हमारे छोटे, लघु और कुटीर उद्योगों की बहुत बड़ी भागीदारी है। इसलिए केंद्र सरकार, MSMEs को, छोटे उद्योगों को लगातार बढ़ावा दे रही है।

  • केंद्र में हमारी सरकार के तीसरे कार्यकाल में भारत, दुनिया की टॉप तीन अर्थव्यवस्था में शामिल होने वाला है। मैंने देशवासियों को गारंटी दी है कि आने वाले मेरे टर्म में, मैं भारत को दुनिया के पहले तीन देशों में लाकर खड़ा करूंगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com