नांदेड़ में बोले PM मोदी, जैसे अमेठी से भगाया वैसे ही वायनाड भी छोड़ेंगे कांग्रेस शहजादे

PM Modi in Nanded Public Meeting : नांदेड़ में पीएम मोदी ने मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट करने की अपील की है।
नांदेड़ में PM मोदी, जैसे अमेठी से भगाया वैसे ही वायनाड भी छोड़ेंगे कांग्रेस शहजादे
नांदेड़ में PM मोदी, जैसे अमेठी से भगाया वैसे ही वायनाड भी छोड़ेंगे कांग्रेस शहजादेRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स

  • PM मोदी ने महाराष्ट्र के नांदेड़ में चुनावी जनसभा को किया सम्बोधित।

  • राहुल गांधी समेत INDI गठबंधन पर साधा निशाना।

  • कहा- कांग्रेस के रवैये के कारण किसान गरीब होते गए।

PM Modi in Nanded Public Meeting : महाराष्ट्र। कांग्रेस के शहजादे उन्हें भी वायनाड में संकट दिख रहा है। शहजादे और उनकी टोली 26 अप्रैल को वायनाड में वोटिंग का इंतजार कर रहे हैं...जैसे अमेठी से भागना" पड़ा, आप मान के चलिये वो वायनाड भी छोड़ेंगे। यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को महाराष्ट्र के नांदेड़ जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही है। इसके अलावा पीएम मोदी ने मतदाताओं से अपील की है कि, मतदाता ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करें।

नांदेड़ जनसभा को संबोधित करते हुए PM मोदी ने आगे कहा कि, हमारा बहुत समय कांग्रेस द्वारा किए गए घाव को भरने में व्यतीत हुआ। अगले पांच वर्षों में, हमें नांदेड़ और महाराष्ट्र को आगे ले जाना है कांग्रेस ने दशकों तक महाराष्ट्र और खासकर विदर्भ एवं मराठवाड़ा के विकास का दम घोंटने का काम किया है। कांग्रेस के रवैये के कारण यहां किसान गरीब होते गए, उद्योगों से जुड़ी संभावनाएं खत्म होती चली गई, लाखों युवाओं को पलायन करना पड़ा।

लोकतंत्र की ताकत का उदहारण वोटिंग पर्सेंटेज

नांदेड़ जनसभा में PM मोदी ने मतदाताओं से मतदान में भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि, दूसरे दलों के सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं से कहा अगर आपको लगता है कि आप चुनाव हार रहे हैं तो भी आपको मेहनत करनी चाहिए- मैं बाकी राजनैतिक दल को कहना चाहता हूं कि, लोकतंत्र के लिए कठिन परिश्रम करें, 'आज नहीं तो कल, कल नहीं तो परसो, परसो नहीं तो नरसो, अरे कभी तो मौका आएगा। जिनकी हार निश्चित है उनको कहना चाहूंगा कि, आप मतदाताओं को वोट करने के लिए प्रेरित कीजिये। भारत के लोकतंत्र की ताकत का मजबूत उदहारण बन रहा है वोटिंग पर्सेंटेज।

पहले चरण में NDA के लिए एकतरफा वोटिंग

नांदेड़ जनसभा में PM मोदी ने कहा, कल, पहले चरण का मतदान संपन्न हुआ। मैं उन सभी लोगों को बधाई देता हूं और अपना आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपना वोट डाला और विशेष रूप से पहली बार के मतदाताओं को। मतदान समाप्त होने के बाद बूथ स्तर पर जो विश्लेषण किया गया और जो जानकारी मिली, उससे इस बात की पुष्टि होती है कि पहले चरण में NDA के लिए एकतरफा वोटिंग हुई है'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com