कांग्रेस से इस्तीफा देने पर पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी ने कहा - मैं 10 फरवरी को करूंगा फैसला, रह जायेंगे दंग

Baba Siddique Resigns Congress : बाबा सिद्दीकी ने कांग्रेस से इस्तीफा देने पर कहा, मुझे फैसला लेना था और मैंने फैसला ले लिया, कोई क्यों करेगा मुझे मजबूर करो? मैं एक वयस्क हूं।
Former Maharashtra Minister Baba Siddiqui Statement
Former Maharashtra Minister Baba Siddiqui StatementRaj Express
Published on
Updated on
1 min read

हाइलाइट्स

  • पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी कांग्रेस से इस्तीफ़ा देने के बाद आये मीडिया के सामने।

  • कहा - बार-बार कहने पर भी सुधार नहीं होता, तो आपको आगे बढ़ने की जरूरत।

  • NCP ज्वाइन करने को लेकर दिया बयान।

Baba Siddique Resigns Congress : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी ने गुरुवार (8 फरवरी) को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उनके द्वारा लिए गए इस निर्णय ने राजनीतिक गलियारों में चल रही कई अफवाहों को हवा दी है। ऐसे में बाबा सिद्दीकी के अजित पवार की पार्टी NCP ज्वाइन करने की भी चर्चा तेज है। इस पर बाबा सिद्दीकी ने मीडिया को बताया कि, मुझे जो करना चाहिए था मैंने कर दिया है, अब 10 फ़रवरी को आगे का फैसला करूँगा जिससे सब दंग रह जायेंगे।

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी ने कहा, मैंने कहा है कि मैं आपको 10 फरवरी के लिए निमंत्रण देता हूं...मुझे फैसला लेना था और मैंने फैसला ले लिया...कोई क्यों करेगा मुझे मजबूर करो? मैं एक वयस्क हूं... जब आपको कोई बात समझ में नहीं आती है और बार-बार कहने के बावजूद भी उसमें सुधार नहीं होता है, तो आपको यह समझने की जरूरत है कि अब आपकी जरूरत नहीं है और आपको आगे बढ़ जाना चाहिए इसलिए, मैं आगे बढ़ गया हूं। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह अजित पवार की पार्टी NCP में शामिल होंगे तो उन्होंने कहा, मैं 10 फरवरी को फैसला करूंगा, मैं कहां जा रहा हूं यह देखकर आप भी दंग रह जायेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com