ED के सामने पेश होंगे NCP नेता रोहित पवार, प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय के बाहर समर्थकों का विरोध प्रदर्शन

NCP Leader Rohit Pawar Will Appear Before ED : ईडी द्वारा रोहित पवार को महाराष्ट्र राज्य सहकारी (एमएससी) बैंक घोटाले के मामले में समन जारी हुआ था।
ED के सामने पेश होंगे NCP नेता रोहित पवार
ED के सामने पेश होंगे NCP नेता रोहित पवारRaj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • ईदी अधिकारी करेंगे रोहित पवार से पूछताछ।

  • NCP कार्यकर्ताओं ने जमकर की नारेबाजी ।

  • ईडी कार्यालय के बाहर सुरक्षा बल तैनात।

महाराष्ट्र। एनसीपी (शरद पवार गुट) के नेता रोहित पवार बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय में अधिकारियों के समक्ष पेश होंगे। ईडी द्वारा उन्हें महाराष्ट्र राज्य सहकारी (एमएससी) बैंक घोटाले के मामले में समन जारी हुआ था। इसे देखते हुए बुधवार सुबह से रोहित पवार के समर्थक प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय (Enforcement Directorate Office) के बाहर समर्थकों की भेद को देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कार्यालय के बाहर सुरक्षा के लिहाज से बैरिकेड भी लगाए गए हैं। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी बुधवार को महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक घोटाला मामले में रोहित पवारसे पूछताछ करेंगे।

एनसीपी कार्यालय पहुंचे शरद पवार :

ईडी के सामने पेश होने से पहले पार्टी कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में एनसीपी प्रमुख शरद पवार, पार्टी नेता सुप्रिया सुले और रोहित पवार भी मौजूद थे। बता दें कि, समन जारी होने पर रोहित पवार ने प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के साथ जांच और पूछताछ में पूरा सहयोग करने की बात कही थी।

इसके पहले ईडी ने शरद पवार के पोते रोहित पवार के आवास और उनके स्वामित्व वाली कंपनी बारामती एग्रो पर छापेमारी की थी। जाँच और पूछताछ के बाद ईडी ने रोहित पवार को समन जारी किया था। एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने इस समन के विरोध में कहा था कि, केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का उपयोग विरोधियों को चुप कराने के लिए कर रही है।

मैं किसी से नहीं डरता - रोहित पवार

ईडी के समन पर रोहित पवार ने बुधवार को कहा, "मैं वे सभी फाइलें और दस्तावेज ले जा रहा हूं जो एजेंसी ने मांगे थे। मैं ईडी के सभी सवालों का जवाब दूंगा और उनका समर्थन करूंगा। ईडी के अधिकारी सिर्फ अपना काम कर रहे हैं।" , मेरे मन में उनके खिलाफ कुछ भी नहीं है। मैं हर संभव तरीके से उनका समर्थन करने के लिए तैयार हूं। अगर यह सब मुझ पर दबाव बनाने के लिए किया गया है, तो उन्होंने गलत व्यक्ति पर यह प्रयोग किया है। मैं किसी से नहीं डरता।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com