मुंबई पुलिस को 26/11 जैसे हमले की दी धमकी, निशाने पर मोदी और योगी
हाइलाइट्स :
मुंबई के ट्रैफिक कंट्रोल रूम को धमकी भरा कॉल
26/11 जैसे आतंकी हमले के लिए तैयार रहने की दी धमकी
निशाने पर CM योगी और PM मोदी की सरकार
मुंबई, भारत। देश में साल 2008 में मुंबई में सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ था, जो 26/11 के आतंकी हमले के नाम से जाना जाता है, इसी बीच आज मंगलवार को इसी तरह के हमले को अंजाम देने के लिए धमकी भरा कॉल आया हैै। दरअसल, इस बारे में आज यह बड़ी खबर सामने आ रही है कि, मुंबई के ट्रैफिक कंट्रोल रूम को एक धमकी भरा कॉल आया है, जिसमें आरोपी द्वारा 26/11 जैसे आतंकी हमले के लिए तैयार रहने के लिए मुंबई पुलिस को धमकी दी है।
CM योगी ओर PM मोदी की सरकार निशाने पर :
मुंबई के ट्रैफिक कंट्रोल रूम में कॉल पर धमकी देते हुए कहा गया है कि, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार उनके निशाने पर है। धमकी भरे कॉल आने के बाद मुंबई पुलिस द्वारा इस मामले के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही मुंबई पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, आरोपी ने 26/11 जैसे आतंकी हमला करने की भी धमकी दी है। पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 509(2) के तहत अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
बता दें कि, मुंबई का 26 नवंबर 2008 में हुआ आतंकी हमला इतिहास का वो काला दिन है, जिसे कोई चाह कर भी नहीं भुला सकता, क्योंकि इस हमले में आतंकियों ने 160 से ज्यादा लोगों को मौत के घाट उतारा था। ऐसे में एक बार फिर मुंबई में वो काला दिन दोहराने की धमकी दी गई है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।