Priya Singh Story: रो-रोकर महाराष्ट्र सरकार से न्याय की गुहार लगा रही प्रिया, गुस्से में प्रेमी ने चढ़ाई थी कार
हाइलाइट्स
ठाणे में प्रेमी ने कथित तौर पर अपनी प्रेमिका के ऊपर चढ़ा दी कार |
प्रिया सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर सुनाई आपबीती।
प्रिय ने कहा- जब मैंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया तो पुलिस ने मेरा समर्थन किया।
Maharashtra Priya Singh Story : महाराष्ट्र। नारियों का सम्मान किए जाने वाले देश में एक महिला की इतनी दुर्दशा। न्याय के लिए गुहार लगाती इस महिला ने अपनी आपबीती जब सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को टैग कर पोस्ट साझा की तब उसकी एफआईआर लिखी गई। दरअसल, अपने ही प्रेमी अश्वजीत गायकवाड़ द्वारा प्रिया सिंह के ऊपर कार चढ़ा दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गायकवाड़ वरिष्ठ अधिकारी का बेटा बताया जा रहा है। प्रेमी की इस हैवानियत की शिकायत जब पीड़िता ने पुलिस से करनी चाही तो पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी।
पीड़िता ने सुनाई आपबीती :
ठाणे (महाराष्ट्र) में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी प्रेमिका के ऊपर अपनी कार चढ़ा दी | पीड़िता प्रिया सिंह का कहना है, "मेरा अपने प्रेमी के साथ साढ़े चार साल तक रिश्ता रहा. हम एक-दूसरे से प्यार करते थे मुझे पहले नहीं पता था कि वह शादीशुदा है. जब मुझे पता चला तो वह मुझे बताया कि वे (उसकी पत्नी और वह) अब साथ नहीं हैं, वे अलग हो गए हैं। उसने कहा कि वह मुझसे शादी करना चाहता था। मैं लंबे समय से उसके साथ रह रही थी। जब मैं उस रात उससे मिलने गई, तो वह उसकी पत्नी के साथ था। मैं सदमे में चली गई थी, बाद में जब मैं उससे बात करने गई, वह गुस्सा हो गया। हमारे बीच झगड़ा हुआ। मेरे दाहिने पैर की तीन हड्डियाँ टूट गई हैं, इसका ऑपरेशन किया गया है। मेरे बाएं कंधे से लेकर मेरे कूल्हों तक गहरी चोटें है। मैं अपने शरीर को हिला नहीं सकती। चार दिन पहले मैं एफआईआर दर्ज कराने गई थी, जिस दिन यह सब हुआ था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आज जब मैंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया तो पुलिस ने आज मेरा समर्थन किया है।
पीड़िता प्रिया सिंह, एक पेशेवर ब्यूटीशियन हैं। प्रिया ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में यह बात साझा की है। यह घटना 11 दिसंबर को हुई थी। पुलिस ने आरोपी अश्वजीत और दो अन्य के खिलाफ कई धाराओं के तहत कासरवडवली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया था। प्रिया सिंह साढ़े चार साल से प्रेमी अश्वजीत गायकवाड़ के साथ लव रिलेशनशिप में थी।
सोशल मीडिया पर छलका दर्द
अधिकारी ने आगे बताया कि पीड़िता ने घटना की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की। पीड़िता का इलाज चल रहा है। उन्होंने आगे कहा कि गायकवाड़ महाराष्ट्र के एक वरिष्ठ ब्यूरोक्रेट का बेटा है। मीडिया से बात करते हुए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पीड़िता द्वारा अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लगाए गए आरोपों से इनकार कर दिया है। उन्होंने बताया कि घटना की जांच चल रही है और अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।