नांदेड़ के सरकारी अस्पताल में शिशुओं समेत मरीजों की मौत से हड़कंप
नांदेड़ के सरकारी अस्पताल में शिशुओं समेत मरीजों की मौत से हड़कंप Raj Express

महाराष्ट्र: नांदेड़ के सरकारी अस्पताल में शिशुओं समेत मरीजों की मौत से हड़कंप- खड़गे ने की जांच की मांग

महाराष्ट्र के नांदेड़ के एक सरकारी अस्पताल में दवाओं की कमी के कारण 24 मरीजों की मृत्यु की खबर सामने आई है। इस घटना पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दुख व्यक्त किया एवं जांच की मांग की।
Published on

हाइलाइट्स :

  • नांदेड़ में एक सरकारी अस्पताल में 12 शिशुओं समेत 24 मरीज़ों की मृत्यु

  • नांदेड़ की घटना पर कांग्रेस अध्यक्ष ने दुख व्यक्त कर जांच की मांग की

  • अस्‍पताल में दवाओं और स्टाफ की कमी के कारण लोगों की मौत

महाराष्ट्र, भारत। महाराष्ट्र राज्‍य से एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि, यहां नांदेड़ में एक सरकारी अस्पताल में 12 शिशुओं समेत, 24 मरीज़ों की मृत्यु हो गई है, जिससे हड़कंप मचा हुआ है। इस बीच इस घटना पर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दुख व्यक्त किया। साथ ही जांच की मांग की है।

लापरवाही के मुजरिमों को न्यायपालिका से कठोर सजा मिले :

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक सिविल अस्पताल में 12 शिशुओं समेत, 24 मरीज़ों की मृत्यु की खबर बेहद पीड़ादायक, गंभीर व चिंताजनक है। कहा जा रहा है कि इन मरीज़ों ने दवाइयों व इलाज की कमी से दम तोड़ दिया। ऐसी ही घटना अगस्त 2023 में ठाणे के एक सरकारी अस्पताल में हुई जिसमें 18 मरीज़ों की जान गई थी। पीड़ितों के परिवारजनों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएँ हैं। लगातार ऐसे हादसों ने राज्य सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था के ऊपर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया है। हम विस्तृत जाँच की माँग करते हैं, जिससे इस लापरवाही के मुजरिमों को न्यायपालिका से कठोर सज़ा मिले।

तो वहीं, नांदेड़ घटना पर महाराष्ट्र सरकार में चिकित्सा शिक्षा मंत्री हसन मुश्रीफ ने कहा है कि, "छोटे बच्चों की संख्या 4-5 थी... मुझे बताया गया कि दवाइयों, डॉक्टरों की कोई कमी नहीं थी, इसके बावजूद ऐसा क्यों हुआ इसका हम जायज़ा करेंगे। इस मामले में समिति गठित की गई है, हमारे कमिश्नर और डायरेक्टर वहां गए हैं, मैं भी वहां जा रहा हूं।"

इस दौरान महाराष्ट्र सरकार के अधिकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र कैबिनेट आज एक बैठक में नांदेड़ अस्पताल में हुई मौतों पर चर्चा करेगी। कैबिनेट इस घटना को लेकर जांच समिति बनाने पर फैसला कर सकती है।

दवाओं और स्टाफ की कमी से हुई मौत :

बता दें कि, महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले के शंकरराव चह्वाण राजकीय मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में पिछले 24 घंटों में 24 मरीजों की मौत हो गई, जबकि 70 मरीजों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि, अस्‍पताल में दवाओं और स्टाफ की कमी के कारण मरीजों की मौत हुई है। इस दौरान मरीजों के परिजनों द्वारा अस्पताल में हंगामा किया गया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com