महाराष्ट्र में भीषण दुर्घटना
महाराष्ट्र में भीषण दुर्घटना Social Media

महाराष्ट्र में भीषण दुर्घटना : पुल से कार गिरने से BJP विधायक के बेटे सहित कई की मौत

Maharashtra Road Accident : महाराष्ट्र में सेलसुरा के पास हुआ भीषण हादसा, पुल से कार गिरने से तिरोरा से भाजपा विधायक विजय रहांगदाले के बेटे समेत सात मेडिकल छात्रों की मौत हो गई।
Published on

महाराष्ट्र, भारत। देशभर में दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, आए दिन अलग-अलग राज्यों से हादसे की खबर सामने आ ही रही हैं। इस बीच अब महाराष्‍ट्र (Maharashtra) से एक भीषण हादसे की खबर सामने आई है, इस दुर्घटना में बीजेपी विधायक के बेटे समेत कई की दर्दनाक मौत हो गई है।

छात्रों की कार नदी में गिरी :

ये दुर्घटना सेलसुरा के पास एक पुल पर हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार देर रात छात्रों की कार ब्रिज के एक हिस्से को तोड़ते हुए नदी में गिर पड़ी। भीषण दुर्घटना में मेडिकल के 7 छात्रों की मौत हो गई। मृतकों में भाजपा विधायक विजय रहांगदाले का बेटा भी शामिल हैं।पुलिस अधिकारी की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, हादसे में जान गंवाने वाले छात्र वर्धा की ओर जा रहे थे, सभी सवांगी के एक मेडिकल कॉलेज के छात्र थे। ये हादसा इतना भीषण था कि वाहन अनियंत्रित होकर पुल तोड़ते हुए नदी में जा गिरा, जिसमें 7 छात्रों की मौत हो गई है।

वहीं, इस दुर्घटना के बारे में स्थानीय नागरिकों ने देर रात बताया। इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया गया। सभी मृतकों की उम्र 25 से 35 वर्ष के बीच बताई जा रही है। छात्र वर्धा जिले के सांगवी मेघे मेडिकल कॉलेज के छात्र हैं। फिलहाल पुलिस और प्रशासन आगे की जांच कर रहे हैं। मृतकों की पहचान नीरज चव्हाण, आविष्कार रहांगदाले, नितेश सिंह, विवेक नंदन, प्रत्यूष सिंह, शुभम जायसवाल और पवन शक्ति के रूप में हुई है, राहंगदाले तिरोदा गोरेगांव विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं।

पीएम मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान

इस भीषण हादसे पर PM मोदी ने दुख जताया और मृतकों के परिवार के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। पीएम मोदी ने हादसे का शिकार हुए मृतकों के परिजनों के लिए पीएमएनआरएफ की ओर से 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार के मुआवजे का ऐलान किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com