RSS नेता मदन दास देवी का अंतिम संस्‍कार आज, श्रद्धांजलि देने पुणे पहुंचे अमित शाह और जेपी नड्डा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पुणे पहुंचे और यहां उन्‍होंने आरएसएस नेता मदन दास देवी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की और दी यह प्रतिक्रिया...
RSS नेता मदन दास देवी का अंतिम संस्‍कार आज
RSS नेता मदन दास देवी का अंतिम संस्‍कार आज Raj Express
Published on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • आरएसएस नेता मदन दास देवी का अंतिम संस्‍कार आज

  • पुणे में अमित शाह और जेपी नड्डा

  • मदन दास देवी को दी श्रद्धांजलि

महाराष्ट्र, भारत। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक मदन दास देवी का 24 जुलाई को निधन हो गया है और उनका अंतिम संस्‍कार आज मंगलवार को महाराष्ट्र के पुणे में किया जा रहा है। ऐसे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पुणे पहुंचे और यहां उन्‍होंने आरएसएस नेता मदन दास देवी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और अजीत पवार भी मौजूद रहे।

अमित शाह ने किया ट्वीट :

तो वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट जारी कर कहा- आज पुणे में आदरणीय मदनदास देवी जी के पार्थिव शरीर को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। मदनदास देवी जी का ऐसा व्यक्तित्व था कि वे जिससे भी मिलते थे, उसके जीवन में अपने उच्च सिद्धांतों से एक अमिट छाप छोड़ देते थे। श्री गुरुजी के आदर्शों पर चलकर उन्होंने 'युवा शक्ति' को 'राष्ट्रशक्ति' बनाने में अपना जीवन समर्पित कर दिया। विद्यार्थी परिषद को उन्होंने एक वटवृक्ष की तरह सींचा और उसके विस्तार में अहम योगदान दिया। उनके स्वर्गवास से करोड़ों कार्यकर्ता शोकाकुल हैं। देश और विचारधारा के लिए जीने वाले ऐसे निष्ठावान स्वयंसेवक को कोटि-कोटि नमन।

तो वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी अपनी प्रतिक्रिया में यह कहा- विद्यार्थी परिषद को एक वैचारिक अधिष्ठान देने का काम मदन दास जी ने किया और लाखों कार्यकर्ताओं को उस अधिष्ठान को समावेश करने का एक रास्ता भी दिया। संगठन शास्त्र की गहराई को जानना वो हम सबने मदन दास जी से सीखा है।

बता दें कि, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अखिल भारतीय संगठन मंत्री रहे मदन दास देवी का 81 वर्ष की उम्र में बेंगलुरु में निधन हुआ।

RSS नेता मदन दास देवी का अंतिम संस्‍कार आज
मदन दास देवी का देहावसान, PM समेत कई नेताओं का जताया दुख

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com