महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को ED ने भेजा नोटिस

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ दर्ज मामले के तहत ED ने उनके निजी सहायक कुंदन शिंदे और निजी सचिव संजीव पलांडे को गिरफ्तार किया है, ईडी ने अनिल देशमुख को नोटिस भेजा।
महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को ED ने भेजा नोटिस
महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को ED ने भेजा नोटिसSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

महाराष्ट्र, भारत। महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को 100 करोड़ रुपये की वसूली के आरोपों के कारण अपनी कुर्सी गंवा चुके हैं और अब वसूली मामले को लेकर उनके खिलाफ (अनिल देशमुख) के खिलाफ कारवाई जारी है, जिसके चलते उनकी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। अब प्रवर्तन निदेशालय ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को नोटिस भेजकर आज सुबह 11 बजे पेश होने को कहा है।

देशमुख के निजी सचिव और सहायक को ED ने किया गिरफ्तार :

धन शोधन रोकथाम कानून (PMLA) के प्रावधानों के तहत करीब 9 घंटे की पूछताछ के बाद अनिल देशमुख के निजी सचिव संजीव पलांडे और निजी सहायक कुंदन शिंदे को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि, केंद्रीय जांच एजेंसी के मुंबई में बलार्ड इस्टेट स्थित कार्यालय में हुई पूछताछ के दौरान दोनों व्यक्ति सहयोग नहीं कर रहे थे।

अनिल देशमुख के PS और PA की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने ट्वीट करके कहा- वसूली केस में अनिल देशमुख के सचिवों संजीव पलांडे और कुंदन शिंदे को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। मुझे यकीन है कि अगले कुछ दिनों में अनिल देशमुख को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भेजा नोटिस :

अनिल देशमुख के खिलाफ कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने उन्हें नोटिस भेजा है। मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की सुबह पीएमएलए के तहत ED ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के नागपुर स्थित घर पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापा मारा था, इसी कार्रवाई के दौरान देर रात ED ने अनिल देशमुख के पीए कुंदन शिंदे और पीएस संजीव पलांडे को गिरफ्तार कर लिया। देर रात दोनों का मेडिकल कराया गया, अब दोनों को आज सुबह पीएमएलए कोर्ट में पेश किया जाएगा।

बता दें कि, मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर तत्‍कालीन गृहमंत्री अनिल देशमुख पर गंभीर आरोप लगाए थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com