बॉम्बे HC ने शीना बोरा मर्डर केस पर बनी वेब सीरीज The Indrani Mukerjea Story की स्क्रीनिंग रोकी

The Indrani Mukerjea Story : बॉम्बे हाई कोर्ट ने नेटफ्लिक्स को हाईकोर्ट, सीबीआई अधिकारियों और वकीलों के लिए सीरीज की स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित करने का निर्देश दिया है।
बॉम्बे HC ने वेब सीरीज The Indrani Mukerjea Storyकी स्क्रीनिंग रोकी
बॉम्बे HC ने वेब सीरीज The Indrani Mukerjea Storyकी स्क्रीनिंग रोकी Raj Express
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स

  • इंद्राणी मुखर्जी पर बनी वेब सीरीज की स्क्रीनिंग पर रोक।

  • बॉम्बे HC ने स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित करने के दिए निर्देश।

  • CBI ने कहा - इससे गवाह होंगे प्रभावित।

The Indrani Mukerjea Story : मुंबई। बॉम्बे हाई कोर्ट ने गुरूवार को OTT के प्लेटफॉर्म नेटफ़्लिक्स (Netflix) शीना बोरा मर्डर केस पर बनी वेब सीरीज की स्क्रीनिंग को रोक दिया है। सीरीज 23 फरवरी शुक्रवार रिलीज होने वाली थी और कोर्ट ने इसे रोकने को कहा है, अगली सुनवाई गुरुवार (29 फरवरी) को होगी। इसके साथ ही अब नेटफ्लिक्स को हाईकोर्ट, CBI अधिकारियों और वकीलों के लिए सीरीज की स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित करने का निर्देश दिया है। स्पेशल स्क्रीनिंग देखने के बाद कोर्ट फैसला करेगी ।

दरअसल, बीते दिन इस वेब सीरीज The Indrani Mukerjea Story का टीज़र जारी किया गया था, जिसमें इस केस से जुड़े कई लोगों को वेब सीरीज में दिखाया गया है। इस पर सीबीआई ने आपत्ति जताते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। जिस पर गुरुवार 22 फ़रवरी को सुनवाई करते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट ने रोक लगा दी है। सीबीआई ने यह कहते हुए आपत्ति जताई कि वेब सीरीज मामले की जांच, उसके नतीजे और लोगों की धारणा को प्रभावित कर सकती है।

बॉम्बे हाई कोर्ट में 2012 के शीना बोरा मर्डर केस पर बनी 'द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी- बरीड ट्रुथ' के रिलीज करने के खिलाफ दायर की गई याचिका पर न्यायमूर्ति रेवती मोहिते-डेरे और न्यायमूर्ति मंजुश देशपांडे के समक्ष हुई। वहीं कोर्ट ने नेटफ्लिक्स को फटकार लगाते हुए कहा कि, इस वेब सीरीज में ऐसे किसी गवाह के बारे में न बताया जाये जिसकी गवाही कोर्ट में बाकी हो। वही इस मामले में सुनवाई अब अगले गुरुवार (29 फरवरी) को होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com