राहुल नार्वेकर बने नए विधानसभा स्पीकर
राहुल नार्वेकर बने नए विधानसभा स्पीकरSocial Media

Maharashtra Speaker Election : BJP नेता राहुल नार्वेकर बने नए विधानसभा स्पीकर

Maharashtra Speaker Election : महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष पद पर हुए चुनाव में भाजपा उम्मीदवार राहुल नार्वेकर ने चुनाव जीता, जानें किसे कितने वोट मिले...
Published on

Maharashtra Speaker Election : महाराष्ट्र में सियासी उलटफेर के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सहयोग से एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में नई सरकार राज्‍य में आई है और आज 3 जुलाई को विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए चुनाव में उद्धव ठाकरे व शिवसेना को एक और बड़ा झटका लगा, ताे वहीं एकनाथ शिंदे की बड़ी जीत हुई है। महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष पद के उम्मीदवार राहुल नार्वेकर ने चुनाव जीत लिया है।

BJP नेता राहुल नार्वेकर बने नए स्पीकर :

दरअसल, महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर के चुनाव में बहुमत परीक्षण से पहले शिंदे गुट ने जीत हासिल कर ली और विधानसभा के नए स्पीकर BJP नेता राहुल नार्वेकर बने। विधानसभा का विशेष सत्र आज से शुरू हुआ, इस दौरान सत्र के पहले दिन महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर के चुनाव की वोटिंग हुई, विधासभा पहुंचे अन्‍य विधायकों से एक-एक करके मत पूछा गया, जिसमें एकनाथ शिंदे गुट को सबसे ज्‍यादा बहुमत मिला।

किसे मिले कितने वोट?

महाराष्ट्र विधानसभा में जब स्पीकर को लेकर वोटिंग में भाजपा उम्मीदवार राहुल नार्वेकर के समर्थन में कुल 164 मिले और एमवीए की तरफ से उम्मीदवार बनाए गए राजन साल्वी को कुल 107 वोट मिले है। इसके अलावा सपा के दो विधायकों और एआईएमआईएम के विधायकों ने वोट करने से इंकार कर दिया। तो वहीं, CPI के विधायक विनोद निकोले ने MVA के पक्ष में मतदान किया।

सभी ने एक दूसरे को जीत की दी बधाई :

महाराष्ट्र विधानसभा में स्पीकर के चुनाव में विजय होने के बाद सभी बीजेपी विधायकों ने जय शिवाजी, जय श्री राम और जय भवानी के नारे लगाए, साथ ही एक-दूसरे को चुनाव की जीत की बधाई दी।

एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में भाजपा-शिवसेना गठबंधन की यह सरकार महाराष्ट्र की सभी आकांक्षाओं को पूरा करने की कोशिश करेगी और हमें उम्मीद है कि आप (अध्यक्ष) इसके लिए सहयोग देंगे।

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस

महाराष्ट्र विधानसभा में राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा- मैं खुद मंत्री था, कई अन्य मंत्रियों ने भी सरकार छोड़ी। बालासाहेब ठाकरे और आनंद दिघे की विचारधारा के प्रति समर्पित मेरे जैसे आम कार्यकर्ता के लिए यह बहुत बड़ी बात थी। बालासाहेब ठाकरे की मान्यताओं के आधार पर भाजपा-शिवसेना सरकार ने कार्यभार संभाला है। आज तक हमने देखा है कि लोग विपक्ष से सरकार में आते हैं लेकिन इस बार सरकार के नेता विपक्ष में आए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com