दिव्यांग मतदाताओं के लिए ऑटो रिक्शा ड्राइवरों की अनोखी पहल
राज एक्सप्रेस। महाराष्ट्र में आज विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं में उत्साह बढ़ रहा है, और अपने मताधिकार को उपयोग करने के लिए सभी कर्तव्यबद्ध हैं, इसी के तहत अकोला जिले के ऑटो रिक्शा ड्राइवरों ने दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए मुफ्त में पोलिंग बूथ तक ले जाने की अनोखी और सराहनीय पहल की शुरूआत की है।
ऑटो रिक्शा पर लगाए नंबर वाले पोस्टरः
यह पहल 'जिला ऑटो रिक्शा संघ' के 100 से ज्यादा ऑटो ड्राइवरों के द्वारा चलाई जा रही है ।जिसमें ड्राइवरों ने दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए अपने ऑटो रिक्शा पर फोन नंबर प्रदर्शित पोस्टर लगाए हैं। जिससे ऑटो रिक्शा ड्राइवरों से कॉल करके दिव्यांग मतदाता वोटिंग वाले दिन पोलिंग बूथ तक पहुंच सके।
एक दिन दिव्यांग मतदाताओं के लिए:
ऑटो रिक्शा ड्राइवरों द्वारा शुरू की गई इस पहल को 'एक दिन दिव्यांग मतदाताओं के लिए' नाम दिया गया।
इस पहल पर जिला ऑटो रिक्शा संघ के नेता संतोष शर्मा ने कहा कि, वोट करना हमारा कर्तव्य है इसलिए हम सबसे पहले वोट करेंगे उसके बाद हर दिव्यांग मतदाताओं को पोलिंग बूथ वोट करने के लिए ले जाएंगे, क्योंकि वोट करना जनता का कर्तव्य है उसमें दिव्यांग मतदाता क्यों पीछे रहें।
साथ ही जिला कलेक्टर जितेंद्र पपालकर ने ऑटो रिक्शा ड्राइवरों की इस पहल को सराहते हुए कहा कि, जिले में करीब 13602 दिव्यांग मतदाता हैं जिनके लिए शुरू की गई यह पहल मतदाताओं में जागरूकता फैलाएगी
इन विधानसभा चुनावो में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या को बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।