अमित शाह
अमित शाहSocial Media

पुणे में शिवाजी महाराज पर आधारित थीम पार्क शिवसृष्टि के पहले चरण का अमित शाह ने किया उद्घाटन

महाराष्‍ट्र के पुणे में शिवाजी महाराज पर आधारित थीम पार्क शिवसृष्टि के पहले चरण के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उद्घाटन किया और संबोधन में कही ये बातें...
Published on

महाराष्ट्र, भारत। हिंदुत्व के गौरव, धर्म संस्थापक सिद्ध पुरुष, साहस व पराक्रम की प्रतिमूर्ति और करोड़ों देशभक्तों की प्रेरणा श्रीमंत छत्रपति शिवाजी महाराज जी आज रविवार (19 फरवरी) को जयंती है। इस मौके पर यहां कार्यक्रम आयोजित हुआ। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह महाराष्‍ट्र के पुणे के दो दिवसीय पर दौरे है, जिसका आज रविवार को दूसरा दिन है। इस मौके पर आज रविवार को द्रीय गृह मंत्री अमित शाह पुणे में शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित थीम पार्क शिव सृष्टि के पहले चरण के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए।

अमित शाह ने शिवसृष्टि पार्क का उद्घाटन किया :

शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित थीम पार्क शिव सृष्टि के पहले चरण के उद्घाटन समारोह के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी उपस्थित रहे।

उद्घाटन समारोह में अमित शाह का संबोधन :

इस मौके पर पुणे में शिवाजी महाराज पर आधारित थीम पार्क शिवसृष्टि के पहले चरण के उद्घाटन समारोह को संबोधित किया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शिवसृष्टि पार्क के उद्घाटन के बाद अपने संबोधन में शिवाजी महाराज को नमन भी किया और कहा कि, बाबा साहेब ने इस देश पर बहुुत बड़ा उपकार किया है।

शिवसृष्टी के लोकार्पण के लिए इससे अच्छा दिन नहीं हो सकता :

शिवसृष्टी के लोकार्पण के लिए इससे अच्छा दिन नहीं हो सकता है। मैं छत्रपति शिवाजी महाराज को देश, धर्म, स्वभाषा और स्वराज के लिए उनके योगदान के लिए प्रणाम करता हूं।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

बता दें कि, आज गृहमंत्री अमित शाह पुणे में विभिन्‍न कार्यक्रम में हिस्‍सा लेंगे। आज वे महाराष्‍ट्र के काेल्‍हापुर में विजय संकल्‍प रैली को भी संबाेधित करेंगे। तो वहीं, इससे पहले कल उन्‍होंंने मराठी डेली द्वारा आयोजित सहकारिता सम्‍मेलन को संबोधित किया एवं शाम के समय मोदी @ 20 पुस्तक के मराठी अनुवाद का विमोचन किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com