मुंबई में निर्माणाधीन इमारत गिरने से 3 मजदूरों की मौत, एक गंभीर घायल, मलवा हटाने का कार्य जारी

Mumbai Under Cconstruction Building Collapse : मलवे में दबे चार लोगों को बचाव दल द्वारा बाहर निकाला गया था उपचार के दौरान तीन ने दम तोड़ दिया वहीं एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है।
Mumbai Under Cconstruction Building Collapse
Mumbai Under Cconstruction Building CollapseRaj Express
Published on
Updated on
1 min read

हाइलाइट्स

  • 24 मंजिला निर्माणाधीन इमारत की 16वीं मंजिल से गिरा मचान।

  • नगर निकाय के कर्मी 108 एम्बुलेंस सेवा के साथ मौके पर मौजूद।

  • हादसे में 4 मजदूर दबे।

Mumbai Under Cconstruction Building Collapse : मुंबई। बोरीवली उपनगर में मंगलवार को एक निर्माणाधीन बिल्डिंग अचानक से ढह गई। इस हादसे में कई मजदूर मलवे में दबने से गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं मलवे में दबने से कई लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक मलवे में दबे चार लोगों को बचाव दल द्वारा बाहर निकाला गया था उपचार के दौरान तीन लोगों ने दम तोड़ दिया वहीं एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है।

अब तक मिली जानकारी के अनुसार एक 24 मंजिला निर्माणाधीन इमारत की 16वीं मंजिल से मचान गिर गया, जिसके परिणामस्वरूप चार श्रमिक घायल हो गए। उन्हें कांदिवली स्थित शताब्दी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनमें से तीन को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि चौथे पीड़ित की हालत गंभीर है। घटना की जानकारी मिलते ही शहर के फायर ब्रिगेड, पुलिस और नगर निकाय के कर्मी 108 एम्बुलेंस सेवा के साथ मौके पर पहुंची।

अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि, मंगलवार को मुंबई के बोरीवली उपनगर में एक निर्माणाधीन इमारत के मचान का कुछ हिस्सा ढह जाने से तीन श्रमिकों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना दोपहर करीब एक बजे सोनी वाडी इलाके में कल्पना चावला चौक पर हुई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com