मुंबई। कुछ दिनों पहले देश के बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के घर 'एंटीलिया' के बाहर एक स्कॉर्पियो मिलने का मामला काफी चर्चा में रहा और जो कार बरामद हुई थी, उसमें जिलेटिन की छड़ें लदी हुईं थीं। इसके बाद से ही पुलिस एक्शन में आकर जिलेटिन के अवैध कारोबार पर तेढ़ी नजरें रखीं। इस बीच गुप्त सूचना के आधार पर ठाणे पुलिस की अपराध शाखा द्वारा भिवंडी के एक कारीवली गांव में संयुक्त छापेमारी की।
अवैध रूप से मिला जिलेटिन की छड़ों का जखीरा :
ठाणे पुलिस की अपराध शाखा द्वारा जिस (कारीवली) गांव में छापा मारा गया, वहां पत्थर खदान के पास स्थित एक कार्यालय है और कार्यालय के स्टोर रूम में छापेमारी की गई, तो इस दौरान अवैध रूप से बाक्सों में भरी रखी 12 हजार जिलेटिन की छड़ों का जखीरा सहित 3008 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर बरामद हुआ है। इस दौरान पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए बिना इजाजत अवैध रूप से जिलेटिन का जखीरा भंडारण करने के आरोप में FIR दर्ज कर लिप्त गुरुनाथ काशीनाथ म्हात्रे नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। तो वहीं, कारीवली गांव के पास विस्फोटक जिलेटिन का जखीरा मिलने से आस-पास के क्षेत्रों में सनसनी मच गई है।
भिवंडी से जिलेटिन की 12,000 छड़ें बरामद :
पुलिस द्वारा बीते दिन मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया- ठाणे जिले के भिवंडी बस्ती के करिवली इलाके में 12,000 जिलेटिन की छड़ें और 3,008 डेटोनेटर के साथ चार बक्से वाले 63 बक्से जब्त किए गए और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए ठाणे पुलिस की अपराध शाखा इकाई एक की टीम ने सोमवार को चिंचोटी रोड स्थित एक फर्म के परिसर में छापेमारी की जो निर्माण सामग्री और खदान के ठेके का काम करती है। 63 बक्से में 12,000 जिलेटिन की छड़ें और चार बक्से में 3,008 डेटोनेटर का मूल्य 2,42,600 रुपये है।
वरिष्ठ निरीक्षक कृष्णा कोकनी
वरिष्ठ निरीक्षक कृष्णा कोकनी ने आगे ये जानकारी भी दी है कि, "जिस कार्यालय में छापा मारा गया था, उसके मालिक गुरुनाथ काशीनाथ म्हात्रे को बिना किसी परमिट के इन वस्तुओं को रखने के लिए आईपीसी और विस्फोटक अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया था।"
अधिकारी ने बताया- भिवंडी में भोईवाड़ा पुलिस जिलेटिन की छड़ें और डेटोनेटर के स्रोत सहित मामले की और जांच की छानबीन में जुटी हुई है एवं पुलिस अब यह पता करना चाहती है कि, आरोपी ने मंजूरी के बिना इतनी भारी मात्रा में विस्फोटक कैसे हासिल किया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।